Advertisement
अधिकारी के पास मिली करोड़ों की अवैध संपत्ति
खनिज विकास पदाधिकारी के पटना, भागलपुर व रोहतास स्थित ठिकानों पर छापा पटना : भागलपुर स्थित जिला खनन कार्यालय में तैनात खनिज विकास पदाधिकारी गोपाल साह के पास करोड़ों की अवैध संपत्ति मिली है. निगरानी ने आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार निवारण निरोध अधिनियम के अंतर्गत एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. […]
खनिज विकास पदाधिकारी के पटना, भागलपुर व रोहतास स्थित ठिकानों पर छापा
पटना : भागलपुर स्थित जिला खनन कार्यालय में तैनात खनिज विकास पदाधिकारी गोपाल साह के पास करोड़ों की अवैध संपत्ति मिली है. निगरानी ने आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार निवारण निरोध अधिनियम के अंतर्गत एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
निगरानी की विशेष टीम ने पटना, भागलपुर और रोहतास स्थित उनके सभी ठिकानों में छापेमारी की. गोपाल साह रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के समरडीहा गांव के हैं. इनके पैतृक आवास और भागलपुर के ठिकानों से बहुत ज्यादा अवैध संपत्ति के कागजात नहीं मिले हैं.
लेकिन, पटना के उत्तरी श्रीकृष्णपुरी इलाके में मौजूद मैजेस्टिक विष्णु अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर- 201 में तलाशी के दौरान भी अवैध संपत्ति के कागजात मिले हैं. तलाशी में दो लाख आठ हजार नगद के अलावा 18 लाख 20 हजार से ज्यादा के गहने मिले हैं.
लाखों नकद व जमीन के कागजात मिले : 20 बैंक खातों में जमा लाखों रुपये के प्रमाण, आठ स्थानों पर जमीन एवं फ्लैट के कागजात, एलआइसी समेत अन्य कई स्थानों पर निवेश के कागजात के अलावा बोलेरो गाड़ी, दो पहिया वाहन के दो और ट्रैक्टर के कागजात भी बरामद हुए हैं.
पटना स्थित एसके पुरी वाला फ्लैट इनके स्वयं के नाम पर है, लेकिन रोहतास में पत्नी सुशीला देवी के नाम पर रोहतास के नोखा और तिलौथू में 520 डिसमिल से ज्यादा जमीन के पांच प्लॉट और फुलवारीशरीफ के जानीपुर में दो प्लॉट (कुल रकवा 16 डिसमिल) के कागजात मिले हैं. इन्होंने अपने कार्यकाल 1994 से अब तक के दौरान करीब दो करोड़ की अवैध संपत्ति जमा की है. जमीन का यह मूल्य सरकारी दस्तावेजों के अधार पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement