23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा,एनडीए के लोग करते हैं बिहारियों की पिटाई

पटना:बिहार के औरंगाबाद में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मार्केटिंग अच्छी है मैं भी मानता हूं. लेकिन हम काम करने में विश्‍वास करते हैं,प्रचार करने में नहीं. राहुल ने कहा कि बीजेपी केवल भ्रष्‍टाचार के बारे में हल्ला करती है. कर्नाटक में उनके साथी भ्रष्‍टाचार […]

पटना:बिहार के औरंगाबाद में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मार्केटिंग अच्छी है मैं भी मानता हूं. लेकिन हम काम करने में विश्‍वास करते हैं,प्रचार करने में नहीं. राहुल ने कहा कि बीजेपी केवल भ्रष्‍टाचार के बारे में हल्ला करती है. कर्नाटक में उनके साथी भ्रष्‍टाचार करके जेल जाते हैं वह उन्हें दिखाई नहीं देता.

बीजेपी की जहां सरकारें हैं वहां का भ्रष्‍टाचार उन्हें दिखाई नहीं देता. बीजेपी को केवल कांग्रेस शासित राज्यों में भ्रष्‍टाचार नजर आता है. उन्होंने कहा कि हमारे आरटीआई के कारण ही भ्रष्‍टाचार का उजागर हो पा रहा है. शिव सेना पर उन्होंने हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का एक साथी महाराष्‍ट्र में बिहार और यूपी के लोगों की पिटाई करता है. वे हिंसा फैलाने में विश्‍वास करते हैं हम प्यार देने में.

राहुल गांधी ने कहा कि 2004 और 2009 की तरह राजग का ‘‘गुब्बारा’’ इस बार फिर फूट जाएगा और दावा किया कि संप्रग सरकार ने अच्छा काम किया है जबकि भाजपा विभाजनकारी राजनीति की बात करती है.राहुल ने कहा, ‘‘इंडिया शाइनिंग का उनका गुब्बारा 2004 और 2009 में फूट गया. इस बार वे गैस सिलेंडर से इसी तरह का गुब्बारा भर रहे हैं जो पहले की तरह फूट जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि पहले की ही तरह राजग चुनाव जीतते के ख्वाब में संगीत बजा रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं लेकिन इसका हश्र भी 2004 और 2009 की ही तरह हो जाएगा.

भाजपा के गुजरात विकास मॉडल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘बिहार को विकास का अपना मॉडल चाहिए न कि बाहर के किसी अन्य मॉडल का.’’ इससे पहले झारखंड के गोड्डा में उन्होंने कहा कि पूरे देश में ‘गुजरात मॉडल’ प्रायोगिक नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग सरकार ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उंचे वादों से भ्रमित मत होइए, कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट कीजिए.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब और आम आदमी की बात करती है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा देश की एकता और विकास की बात की है.’’

भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने के लिए उन्होंने भाजपा पर प्रहार किया और पार्टी में कर्नाटक के बी. एस. येदियुरप्पा को फिर से शामिल करने पर भी सवाल खडे किए. उन्होंने आरोप लगाए, ‘‘इसी तरह कई सिखों ने मुझसे कहा कि विकास के नाम पर गुजरात में उनकी जमीन कम दर ले ली गई और जो अकाली दल उनके हितों के संरक्षण का दावा करता है, वह भी चुप रहा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें