लखीसराय : नीतीश कुमार ने सांप्रदायिक ताकतों की गोद में बैठ कर सामाजिक न्याय को धोखा दिया है. उन्होंने लालू को बिहार से हटाने के लिए बीजेपी से लव मैरेज कर लिया. अब भाजपा से उनका तलाक हो गया, तो बौखला गये हैं. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सूर्यगढ़ा में कही. वे मुंगेर से राजद प्रत्याशी प्रगति मेहता के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
भ्रष्टाचार चरम पर : उन्होंने कहा कि बिहार की जनता गोलबंद हो चुकी है. यह चुनाव असाधारण स्थिति में हो रहा है. इस चुनावी दंगल में भारत टूटेगा, या रहेगा, यह आपको फैसला लेना है. क्योंकि आज सांप्रदायिक ताकतें भाई-भाई को लड़ा कर देश तोड़ने की जुगत में लगी हैं. सूबे में भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही चरम पर है. महंगाई चरम पर है. राजद के राज में गरीबों को मान सम्मान मिला.
अब नमो की हवा निकालेंगे : उन्होंने कहा कि भाजपा हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा दे रही है. आडवाणी ने सोमनाथ से रथ निकाला था. जिसे बिहार में हमने ही रोका. अब नमो की हवा निकालेंगे.