झंझारपुर (मधुबनी) : झंझारपुर पुलिस ने सोमवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो पर सवार दो लोगों से 50 लाख रुपये जब्त किये. हिरासत में लिये गये रोहित व रामनंदन यादव फुलपरास के हैं. डीएसपी ने बताया कि इस मामले की जांच आयकर विभाग से भी करायी जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह राशि सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी विंदेश्वर यादव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, लौकही की है. राशि सोमवार को ही एसबीआइ की झंझारपुर शाखा से निकाल कर फुलपरास ले जायी जा रही थी.
स्कॉर्पियो के साथ दो हिरासत में : उधर बगहा में जांच अभियान में पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में 27 लाख रुपये के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही नयी स्कॉर्पियो पकड़ी गयी है.