Advertisement
दो टेंपो में टक्कर, एक की मौत, 25 घायल
बलिया (बेगूसराय) : एनएच 31 पर पोखड़िया ढाला के पास रविवार को दो टेंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 25 लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि एक टेंपो बलिया की ओर से सवारी लेकर बेगूसराय जा रहा था, वहीं दूसरा टेंपो बेगूसराय से बलिया की ओर आ रहा […]
बलिया (बेगूसराय) : एनएच 31 पर पोखड़िया ढाला के पास रविवार को दो टेंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 25 लोग घायल हो गये.
बताया जाता है कि एक टेंपो बलिया की ओर से सवारी लेकर बेगूसराय जा रहा था, वहीं दूसरा टेंपो बेगूसराय से बलिया की ओर आ रहा था. पोखड़िया ढाला के पास ओवरटेक करने को लेकर दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेगूसराय के रचियाही निवासी श्रवण राय के रूप में की गयी है. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना दिया. वहीं दूसरी घटना मनसेरपुर-सादीपुर पथ के चेचियाही बांध के दक्षिण पुलिया के पास हुई. यहां आॅटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल शंकर मल्लिक का इलाज स्थानीय पीएचसी व अन्य घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.
ऑटो थाना क्षेत्र के गोखलेनगर विष्णुपुर से सवारी लेकर बलिया जा रहा था. हादसे के बाद काफी देर तक सड़क पर अफरा-तफरी मची रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement