पटना सिटी: महात्मा गांधी सेतु की पाया संख्या 46 के पास शनिवार की दोपहर बस से कुचल युवक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में यातायात थानाध्यक्ष मनसो ने बताया कि पटना से मोतिहारी जा रही बस से कुचल कर 38 वर्षीय दिनेश साव की मौत हो गयी. पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आलमगंज थाना के चैलीटाड़ मोहल्ला निवासी दिनेश गांधी सेतु पर ठंडा पानी का बोतल बेचने का काम करता था. शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे बस में सवार एक यात्री को जब उसने पानी का बोतल दिया, इसी बीच बस खुल गयी, इसके बाद ग्राहक से पैसा लेने के लिए बस के पीछे भागा, तभी चक्का नीचे आने से दब कर मौत हो गयी.
दुघर्टना में हुई मौत के बाद पुलिस ने बस को कब्जा में ले लिया़ हालांकि, चालक इसी बीच वाहन छोड़ फरार हो गया. थानाध्यक्ष मनसो ने बताया कि शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, दुर्घटना के बाद वाहन चालक द्वारा वाहन छोड़ कर फरार होने की स्थिति में सेतु पर जाम लग गया.
हालांकि बाद में पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन से बस को साइड कराया. फिर वाहनों का परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो पाया. इधर, सुबह व शाम की जाम की समस्या शनिवार को भी सेतु व एनएच पर देखने को मिली. इस दरम्यान पुलिस ने मालवाहक वाहनों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को रफ्तार देने की कोशिश की.