21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने मोदी पर किया कटाक्ष, कहा अब भगवान को भी दे रहे हैं धोखा

* लालू पर बोले : अब पढ़ने का जमाना है, लाठी में तेल पिलाने का नहीं डुमरांव : भाजपा के नये अवतार नरेंद्र मोदी शायद रामलला को भूल गये. इसलिए कहते हैं रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे, लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे. वह लोगों के साथ भगवान को भी धोखा दे रहे हैं. भाजपा को […]

* लालू पर बोले : अब पढ़ने का जमाना है, लाठी में तेल पिलाने का नहीं

डुमरांव : भाजपा के नये अवतार नरेंद्र मोदी शायद रामलला को भूल गये. इसलिए कहते हैं रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे, लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे. वह लोगों के साथ भगवान को भी धोखा दे रहे हैं. भाजपा को पूरे शाहाबाद में जब उम्मीदवार नहीं मिला, तो बाहरी उम्मीदवार को थोप दिया़ भाजपा के बाहरी नेता बिहार आते हैं और मजाक उड़ा कर चले जाते हैं.

उक्त बातें स्थानीय राज उच्च विद्यालय खेल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के सहारे भाजपा देश पर कब्जा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के बिना देश का विकास असंभव है़. हार में पहले भय व आतंक का माहौल था, आज यहां अमन चैन की बयार बह रही है़. पूर्व के शासन काल में हत्या, अपहरण व लाठी में तेल पिलाने का काम किया जाता था़, आज कलम का जमाना है़. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग गरीब हो सकते हैं, लेकिन स्वाभिमानी है़.

हम विशेष राज्य का दर्जा लड़ कर लेंगे, झुक कर नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहारवासियों की ताकत से बिहार को गौरवशाली इतिहास वापस होगा़. हम काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं. बिहार के हर तबके के लोगों की तरक्की चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें