23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के सीने में गरीबों के लिए दर्द नहीं : लालू

सरैया के जगत सिंह उच्चतर विद्यालय में लालू ने साधा विरोधियों पर निशाना, कहा सरैया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सूबे में गरीबों के साथ हकमारी हो रही है. अपराध, भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी चरम पर है. अफसरशाही में आम जनता पीस रही है. नीतीश के सीने में गरीब गुरबों के लिए […]

सरैया के जगत सिंह उच्चतर विद्यालय में लालू ने साधा विरोधियों पर निशाना, कहा

सरैया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सूबे में गरीबों के साथ हकमारी हो रही है. अपराध, भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी चरम पर है. अफसरशाही में आम जनता पीस रही है. नीतीश के सीने में गरीब गुरबों के लिए थोड़ा भी दर्द नहीं है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को गुमराह कर सामाजिक न्याय को बाधित कर रहे हैं. श्री यादव जगत सिंह उच्चतर विद्यालय मणिकपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा, जब हमने 1990 में सूबे में सत्ता की बागडोर संभाली, तो हाल 1947 से भी बुरा था. समाज के दबे कुचले लोग अपमानित हो जीने को मजबूर थे. हमारी सरकार बनी गरीब व दबे कुचले लोगों को स्वाभिमान प्राप्त हुआ. चारों ओर से हक की आवाज उठने लगी. हमने कसम खायी है, सांप्रदायिक शक्तियों के मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे.

वैशाली सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सुशासन सरकार में जनता भ्रष्टाचार च घूसखोरी से त्रहिमाम कर रही है. राजद नेता एजाज अली ने कहा, सांप्रदायिक शक्तियां फिर से सर उठा रही है. जनता इसे बखूबी समझ रही है. जनता इस बार भी वोट के जरिये उन्हें कुचल कर रख देगी. सभा से लालू प्रसाद यादव को मंच पर राजद जन संघर्ष मोरचा के शंकर प्रसाद यादव ने 75 किलोग्राम का माला पहना स्वागत किया. लालू ने विरोधियों पर खूब चुटकी ली. लोगों को गुदगुदाया. लोक गायक मिश्री लाल यादव ने गीतों के माध्यम से सभा में लोगों को झूमा दिया. अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष राम बाबू साह ने की. बरूराज विधायक ब्रजकिशोर सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री राम विचार राय, मुसाफिर पासवान, खखन यादव, अरविंद सहनी, मो शोएब राही, अरुण कुमार सिंह, शंकर प्रसाद यादव रघुपति, पूर्व विधायक महेश्वर यादव, अंबिका प्रसाद यादव, बाली सहनी, अनिल महतो, धर्मनाथ सिंह, डॉ एकबाल मो शमी समेत दर्जनों नेताओं ने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें