पटना : शास्त्री नगर थाने के समीप तीन दर्जन से अधिक झोंपड़ियों में आग लगने से दो लाख रुपये नगद समेत 90 लाख की संपत्ति जल गयी. सात फायर ब्रिगेड की तीन घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना में 150 लोग बेघर व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें पीएमसीएच में भरती कराया,जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. चपेट में कई मवेशी भी आ गये.
शॉट सर्किट से लगी आग . रविवार की दोपहर एक बजे शॉट सर्किट से आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग ने समीप की झोंपड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया. लोगों ने उपलब्ध साधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका. फायर ब्रिगेड व पुलिस की तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. चीफ फायर अफसर सुनील गुप्ता ने बताया कि तेज हवा व सूखी सामग्री से बने मकान के कारण आग विकराल हो गया था. मकान में रखे लकड़ी के फर्नीचर व कपड़ों के कारण आग ने अन्य मकान को भी अपने चपेट में ले लिया.