22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन पर थी नजर, इसलिए भाजपा नेता कृष्णा शाही को दिया जहर, जदयू विधायक समेत छ: पर प्राथमिकी दर्ज

खुलासा : गिरफ्तार आदित्य ने स्वीकारा अपराध गोपालगंज : भाजपा नेता कृष्णा शाही की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई थी. उनके करीबी आदित्य राय ने ही उन्हें खाने में जहर देकर मार डाला. गुरुवार को एसपी रविरंजन कुमार ने संवाददता सम्मेलन में इसका खुलासा किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आदित्य राय ने बताया […]

खुलासा : गिरफ्तार आदित्य ने स्वीकारा अपराध
गोपालगंज : भाजपा नेता कृष्णा शाही की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई थी. उनके करीबी आदित्य राय ने ही उन्हें खाने में जहर देकर मार डाला. गुरुवार को एसपी रविरंजन कुमार ने संवाददता सम्मेलन में इसका खुलासा किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आदित्य राय ने बताया कि भाजपा नेता की मेरी बहन पर नजर थी. इसके कारण जहर दे दिया. गौरतलब है कि फुलवरिया थाने के मांझा गांव में 18 जुलाई को आदित्य के दादाजी का श्राद्धकर्म था, जिसमें कृष्णा शाही आये हुए थे.
इसी दौरान उन्होंने आदित्य की बहन से मोबाइल पर बातचीत की थी. कृष्णा शाही ने युवती सेेे कहा कि अभी वह जा रहे हैं, लेकिन फिर लौट कर आयेंगे. आदित्य ने सभी बातें सुन लीं. इसके बाद उसने सब्जी में कीटनाशक मिला कर नेता को खिला दिया. आदित्य ने खुलासा किया कि खाना खाने के बाद कृष्णा शाही बेचैनी में घर से बाहर निकल गया और कुएं में गिर गया. जदयू विधायक समेत छह पर प्राथमिकी
भाजपा नेता के बड़े भाई उमेश शाही ने जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय समेत छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि साजिश के तहत सतीश पांडेय, इनके पुत्र जिला पर्षद के चेयरमैन मुकेश पांडेय, विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, चैनपुर गांव के निवासी यसवंत राय, सुशील उर्फ राजन तथा आदित्य राय ने जहर देकर हत्या की है. प्राथमिकी में पुलिस ने आदित्य के पूरे परिवार को अज्ञात आरोपित के रूप में अभियुक्त बनाया है.
तीन डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम
कृष्णा शाही की हत्या के दूसरे दिन शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहर देकर हत्या करने का आरोप था. सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम का गठन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें