बारसोई (कटिहार) : भूमि विवाद में भाई ने साेयी अवस्था में रविवार की देर रात घर में पेट्रोल छिड़क कर भाई, भाभी व दो भतीजियों को जला कर मार डाला. वहीं, एक बेटा दादा के साथ सोया हुआ था, जिसके कारण उसकी जान बची गयी. मामला बारसोई थाना क्षेत्र की चांदी पंचायत के मछुआ टोली गांव का है.
मृतक के पुत्र लक्ष्मण कुमार सिंह के आवेदन पर बारसोई थाने में मनोज कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतकों में केदारनाथ सिंह, प्रतिमा देवी, सोनी कुमारी एवं डिंपल कुमारी शामिल हैं. मृतक के बेटे लक्ष्मण कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात वह दादा कौशल चंद्र दास के पास सोया हुआ था.
देर रात लगभग दो बजे बहुत जोर के विस्फोट हुआ, जिससे मेरी नींद खुली. देखा कि माता-पिता व दो बड़ी बहन जिस कमरे में सोये थे, उसमें आग की लपटें निकल रही हैं. परिवार के सभी सदस्य भी जग गये, लेकिन चाचा मनोज कुमार सिंह गायब थे और उनके कमरे में ताला लगा हुआ था. डीआइजी सौरभ कुमार, कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन, एसडीओ फिरोज अख्तर ने मामले की जांच की.