22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सस्ती गैस के नाम पर अरबों की ठगी

।। आलोक द्विवेदी ।। पटना : आदित्य फ्यूल्स लिमिटेड नामक कंपनी ने सब्सिडी में गैस देने की बात कह कर 19 लाख उपभोक्ताओं से आठ अरब रुपये की ठगी की है. ठगी के शिकार उपभोक्ताओं ने पूरे देश में 200 से अधिक थानों में गैस कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बिहार में ही […]

।। आलोक द्विवेदी ।।

पटना : आदित्य फ्यूल्स लिमिटेड नामक कंपनी ने सब्सिडी में गैस देने की बात कह कर 19 लाख उपभोक्ताओं से आठ अरब रुपये की ठगी की है. ठगी के शिकार उपभोक्ताओं ने पूरे देश में 200 से अधिक थानों में गैस कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बिहार में ही सवा तीन लाख उपभोक्ताओं ने पटना, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, छपरा, सीवान व बक्सर सहित 25 जिलों के 156 थानों में शिकायत दर्ज करायी है.

* विज्ञापन के माध्यम से हुआ फर्जीवाड़ा : 20 मार्च, 2011 को कंपनी ने विज्ञापन के माध्यम से 438 रुपये में सब्सिडीवाला सिलिंडर देने की बात कही. इसके लिए मात्र दस लाख रुपये में एजेंसी दी जा रही थी. देश के 12 सौ लोगों ने एजेंसी के लिए आवेदन किया. उक्त डीलरों ने 25,500 रुपये में रजिस्ट्रेशन कराया था.

कंपनी द्वारा दिये गये नक्शे के आधार पर गोदाम का निर्माण किया गया. कंपनी ने एग्रीमेंट के नाम पर प्रति डीलर से सात लाख 23 हजार रुपये जमा कराये. कंपनी ने डीलरों से माल देने के नाम पर प्रति डीलर 10 लाख 50 हजार रुपये फिर से जमा कराये. इस दौरान एजेंसी मालिकों ने गोदाम बनाने, मापतौल विभाग, जिलाधिकारी कार्यालय, अग्निशमन विभाग, वैट, लेबर विभाग सहित एक दर्जन विभागों से नो ड्यूज लेने में एक करोड़ से अधिक खर्च किये. एजेंसी ने प्रति सिलिंडर 3521 रुपये कंपनी को सरचार्ज दिये. कंपनी ने फ्लोर स्टॉक खरीदने के नाम पर प्रति एजेंसी से 18 लाख 82 हजार रुपये अलग से वसूले.

*आदित्य फ्यूल्स लि का कारनामा

* 7000 में कनेक्शन, गैस का पता नहीं
विज्ञापन को देख कर पूरे देश में पहले माह में सात लाख उपभोक्ताओं ने गैस कनेक्शन लिये. एजेंसी ने उपभोक्ताओं से प्रति सिलिंडर 3850 रुपये वसूले. साथ ही कंपनी ने रेगुलेटर, चूल्हा, पाइप, लाइटर के नाम पर प्रति उपभोक्ता 3000 रुपये लिये. उपभोक्ता को गैस देने के नाम पर कंपनी निर्धारित दर से 53 रुपये अधिक वसूलने लगी. विज्ञापन के दौरान कंपनी ने उपभोक्ताओं को 438 रुपये में गैस देने की बात कही थी. लेकिन, वह एजेंसी के माध्यम से 495 रुपये में गैस दे रही थी. कंपनी की इस मनमानी के विरुद्ध उपभोक्ता एजेंसी पर हंगामा मचाने लगे. एजेंसी मालिक, स्थानीय प्रशासन ने लोगों को समझा कर शांत कराया.

* 11 राज्यों में एजेंसी

आदित्य फ्यूल्स लिमिटेड देश के उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु में है.

* 1200 गैस एजेंसी फरार
सब्सिडी गैस देने से मना करने पर उपभोक्ताओं ने एजेंसी में तोड़-फोड़ की. हंगामा होता देख देश के 12 सौ गैस एजेंसी ने अपने कार्यालय पर ताला लगा कर फरार हो गये. इस दौरान एजेंसी मालिक व उपभोक्ताओं ने संबंधित थानों में दस हजार से अधिक शिकायतें कीं.

* कंपनी की सब्सिडी गैस देने पर रोक
भारत सरकार ने उपभोक्ता को प्रति वर्ष 12 सिलेंडर देने का आदेश दिया. लेकिन कंपनी ने सरकारी आदेश की अहवेलना की. अक्तूबर, 2013 से दिसंबर 2013 तक कंपनी ने एक उपभोक्ता को प्रति वर्ष मात्र तीन सिलेंडर उपलब्ध कराना शुरू कर दिया. इस मामले पर उपभोक्ताओं ने एजेंसी व कंपनी के इलाहाबाद कार्यालय पर हंगामा करना शुरू कर दिया. जनवरी, 2014 में कंपनी ने उपभोक्ताओं को सब्सिडी गैस देने से मना कर दिया. एजेंसी के माध्यम से प्रति उपभोक्ता 1520 रुपये की मांग की गयी. धोखाधड़ी से नाराज उपभोक्ताओं ने विभिन्न थानों में कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें