आरोपित एक बंगाली दादा के मकान की सीढ़ी पर एक बच्ची को जबरदस्ती उठा ले गया था और उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था. इस दौरान उसे पकड़ा गया. पहले लोगों ने पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया. उसके टारगेट पर मोहल्ले की छह मासूम थीं, जिनके साथ वह रोज अश्लील हरकत करता था, जब बच्चियां विरोध करती थीं, तो वह पीटता भी था.
Advertisement
मासूम बच्चियों के साथ एक माह से कर रहा था अश्लील हरकत, धराया, लोगों ने की पिटाई
पटना. राजधानी में मासूम बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. अगर अभिभावक अपने बच्चों का ख्याल नहीं करते हैं, तो उनके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला पीरबहाेर इलाके में सामने आया है. कुतुबुद्दीन लेन में पिछले एक महीने से 5 साल की छह बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करनेवाला इरशाद […]
पटना. राजधानी में मासूम बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. अगर अभिभावक अपने बच्चों का ख्याल नहीं करते हैं, तो उनके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला पीरबहाेर इलाके में सामने आया है. कुतुबुद्दीन लेन में पिछले एक महीने से 5 साल की छह बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करनेवाला इरशाद (19 वर्षीय ) नामक युवक को पकड़ा गया है.
इरशाद के डर से मासूम बच्चियां बाहर जाने से डरती थीं : इरशाद की इस हरकत से मासूम बच्चियां इतनी डर गयीं थीं कि वह अब घर से बाहर जाना नहीं चाहती थीं. वह स्कूल भी नहीं जाती थीं. बच्चियों ने अपने घर पर आकर घटना की जानकारी दी, तो घरवाले सन्न हो गये. तभी से पीड़ित बच्चियों के अभिभावक इरशाद की तलाश कर रहे थे. लेकिन, इरशाद सब्जीबाग से लेकर कुतुबुद्दीन लेन के बीच जगह बदल कर घटना को अंजाम देता था, इसलिए वह पकड़ में नहीं आ रहा था. इस बीच कुछ लड़कों ने इरशाद की पहचान कर ली थी. फिर उसका वीडियो बना कर वाट्सअप पर वायरल कर दिया गया था.
पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज, कराया जायेगा मेडिकल
पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में आइपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आवेदन में चार अभिभावकों ने अपने बच्चियों के साथ छेड़खानी की बात कही हैं. जबकि, दो अभिभावक सामने नहीं आये हैं. अब पुलिस बच्चियों का मेडिकल करायेगी. उसके बाद
आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement