मसौढ़ी : भगवानगंज थाना के बारा गांव की 30 वर्षीया महिला के साथ शनिवार को गांव के ही 30 वर्षीय युवक ने किरी पुल के पास उस वक्त चाकू के बल पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया] जब वह इंदिरा आवास की अपनी पासबुक लेकर पंचायत के मुखिया से मिलने उनके गांव नगौली जा रही थी. महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच युवक को पकड़ लिया और लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. घायल युवक की अनुमंडलीय अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी .पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. इधर इस संबंध में दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के मुताबिक भगवानगंज थाना के बारा गांव के धनराज बिंद की पत्नी समपतिया देवी शनिवार को अपने इंदिरा आवास की पासबुक लेकर इस संबंध में बात करने पंचायत के मुखिया के पास नगौली गांव जा रही थी . वह जैसे ही किरी पुल के पास पहुंची, वहां पूर्व से बैठे गांव के जयप्रकाश सिंह उर्फ बिल्डर ने उसके गरदन पर चाकू रख दिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा . समपतिया देवी द्वारा हल्ला करने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण वहां पहुंच गये और जयप्रकाश की लाठी-डंडे से जम कर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया . इलाज के लिये ले जाने के क्रम में रास्ते में ही जयप्रकाश ने दम तोड दिया .
इधर, समपतिया देवी ने जयप्रकाश के खिलाफ और जयप्रकाश के पिता सत्येंद्र सिंह ने अज्ञात भीड़ के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है .