पटना : बिहार की आर्थिक अपराध इकाई और विशेष कार्य बल की संयुक्त टीम ने पटना-गया बाईपास पर एक टाटा 407 ट्रक और एक टाटा सूमो विक्टा वाहन से 2.33 कुंतल अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद करते हुए तस्करी करने वाले नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
आर्थिक अपराध इकाई के महानिरीक्षक प्रवीण वशिष्ठ ने आज बताया कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में गांजा तस्करी करने वाले इस अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना रामविवेक सिंह सहित इस गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि गांजा की इस खेप को जब्त किए गए टाटा 407 ट्रक और सूमो विक्टा वाहन में बनाए गए तहखानों में छिपाकर रखा गया था. प्रवीण ने बताया कि गिरोह के सरगना ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वे गांजा की उक्त खेप को उडीसा के जंगल क्षेत्र से लाकर बिहार सहित अन्य भागों में आपूर्ति करते थे.