Advertisement
एसकेएमसीएच में बायोमेट्रिक सिस्टम से बनेगी हाजिरी
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच अब बॉयोमेट्रिक मशीन से डॉक्टरों की हाजिरी बनेगी. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. कॉलेज व अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन के लिए 17 जुलाई से रजिस्ट्रेशन होगा. एमसीआइ ने इसके लिए एजेंसी काे हायर किया है. एजेंसी ने ट्रायल के लिए एक माह पहले ही छह बॉयोमेट्रिक मशीन लगा दी थी. […]
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच अब बॉयोमेट्रिक मशीन से डॉक्टरों की हाजिरी बनेगी. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. कॉलेज व अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन के लिए 17 जुलाई से रजिस्ट्रेशन होगा. एमसीआइ ने इसके लिए एजेंसी काे हायर किया है. एजेंसी ने ट्रायल के लिए एक माह पहले ही छह बॉयोमेट्रिक मशीन लगा दी थी. रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण डॉक्टरों की हाजिरी रजिस्टर पर ही बन रही थी.
कक्षाओं में लगेंगे सीसीटीवी, मॉनीटरिंग करेगा एमसीआइ : एमसीआइ ने एमबीबीएस व पीजी की सभी कक्षाओं की गतिविधियों को देखने के लिए सीसीटीवी लगाने का निर्देश प्राचार्य को दिया है. प्राचार्य सभी कक्षाओं में सीसीटीवी के लिए टेंडर निकालने को बैठक कर रहे हैं. प्राचार्य ने बताया कि 17 जुलाई से कक्षाओं में सीसीटीवी लगा दी जायेगी. सीसीटीवी की मॉनीटरिंग एमसीआइ करेगा.
17 जुलाई से बॉयोमेट्रिक मशीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इसके लिए एजेंसी के इंजीनियर आ चुके हैं. साथ ही सभी कक्षाओं में सीसीटीवी लगाया जाना है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया के लिए बैठक की जा रही है.
डॉ विकास कुमार, प्राचार्य, एसकेएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement