23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान को भी नहीं छोड़ा, मुकुट सोने की आंख और चेन उड़ायी

क्राइम : दानापुर के प्राचीन शनि मंदिर में हुई लाखों की चोरी चोरों ने अलमारी तोड़ दिया घटना को अंजाम दानपेटी से भी एक लाख रुपये उड़ाये दानापुर : चोरों के लिए अब भगवान का स्थान भी सॉफ्ट टारगेट हो गया है. चोरों ने शनि भगवान को भी नहीं बख्शा. बुधवार की रात प्राचीन शनि […]

क्राइम : दानापुर के प्राचीन शनि मंदिर में हुई लाखों की चोरी
चोरों ने अलमारी तोड़ दिया घटना को अंजाम
दानपेटी से भी एक लाख रुपये उड़ाये
दानापुर : चोरों के लिए अब भगवान का स्थान भी सॉफ्ट टारगेट हो गया है. चोरों ने शनि भगवान को भी नहीं बख्शा. बुधवार की रात प्राचीन शनि मंदिर से भगवान शनि का चांदी का मुकुट, सोने की दो आंखें, सोने की चेन व मंदिर की दान पेटी से एक लाख रुपये चोरों ने उड़ा लिये. शनि देव के जेवरात अलमारी में रखे हुए थे.
इस संबंध में मंदिर के पुजारी विश्वनाथ प्रसाद ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह जब मंदिर की साफ-सफाई करनेवाला वहां गया तो देखा कि मंदिर के कमरे में रखी अलमारी व बॉक्स तोड़ कर चोरों ने शनि देव का चांदी का मुकुट व सोने की दो आंखें, सोने की चेन के उड़ा लिये हैं.
मंदिर की दानपेटी भी टूटी पड़ी थी, जिसमें करीब एक लाख रुपये थे ,जो गायब मिले. उन्होंने बताया कि शनि देव की विशेष पूजा के दौरान ही उनको मुकुट, सोने की आंख व चेन पहनायी जाती है. पूजा समाप्त होने के बाद सभी आभूषणों को उतार कर अलमारी में रख दिया जाता है. चोरी गये आभूषण की कीमत करीब दो लाख बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुजारी के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है़
हनुमान मंदिर में भी चोरी
नौबतपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव स्थित हनुमान मंदिर से बुधवार की रात चोरों ने ढोल, झाल व स्पीकर समेत हजारों रुपये का सामान उड़ा लिये. वहीं, एक किसान के बोरिंग पंप से मोटर ले गये. ग्रामीणों की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
खगौल में रेलकर्मी के घर चोरी
खगौल : बीती रात थाना क्षेत्र के चर घरवा मोड़ के समीप रेलकर्मी उदय कुमार सिंह के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने 50 हजार नकद, डेढ़ लाख रुपये के जेवरात व कीमती सामान उड़ाये. इस संबंध में रेलकर्मी उदय कुमार ने थाने में आवेदन दिया है. पीड़ित उदय ने बताया कि मेरी पत्नी इंदु देवी का ऑपरेशन पटना स्थित निजी नर्सिंग होम में हुआ है.
मैं बुधवार को करीब साढ़े नौ बजे घर में ताला बंद कर ड्यूटी करने चला गया. गुरुवार की सुबह लौट कर घर आया तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. आशंका होने के बाद अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूट हुआ था. उसमें पत्नी के इलाज के लिए रखे 50 हजार रुपये ,सोना- चांदी के जेवरात व कीमती सामान नहीं थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि गृहस्वामी के आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें