Advertisement
पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर में हुई छेड़खानी, विरोध करने पर की पिटाई
दुस्साहस : बदमाश भागने लगे, तो दो को यात्रियों ने दबोचा बख्तियारपुर : ट्रेन में लड़की से छेड़छाड़ कर रहे बदमाशों का विरोध करने पर बदमाशों ने जहां यात्रियों को पीट–पीट कर जख्मी कर दिया, वहीं यात्रियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए जख्मी होने के बावजूद दो बदमाशों को पकड़ कर बख्तियारपुर रेल पुलिस […]
दुस्साहस : बदमाश भागने लगे, तो दो को यात्रियों ने दबोचा
बख्तियारपुर : ट्रेन में लड़की से छेड़छाड़ कर रहे बदमाशों का विरोध करने पर बदमाशों ने जहां यात्रियों को पीट–पीट कर जख्मी कर दिया, वहीं यात्रियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए जख्मी होने के बावजूद दो बदमाशों को पकड़ कर बख्तियारपुर रेल पुलिस को सौंप दिया. बदमाशों द्वारा की गयी मारपीट में जख्मी यात्री बेगूसराय निवासी सुमन कुमार व बख्तियारपुर थाने के लखीपुर गांव निवासी रोशन कुमार ने बताया कि हम सभी पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर में पटना में सवार हुए. उसी बोगी में अन्य यात्रियों के साथ दो लड़कियां भी सवार हुईं. गाड़ी के खुलने के बाद लड़कियों के साथ बैठे कुछ बदमाश छेड़छाड़ करने लगे.
लड़कियों द्वारा विरोध करने के बावजूद उन लोगों की हरकत बढ़ती ही गयी. बदमाशों के इस हरकत का यात्रियों ने जब विरोध किया, तो बदमाशों ने एकजुट होकर यात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की इस घटना में सुमन और रोशन के अतिरिक्त अन्य यात्रियों को भी चोटें आयीं. इस बीच गाड़ी के फतुहा पहुंचने पर सभी बदमाश उतर गये.
इसी दौरान सुमन व रोशन ने फतुहा थाने के सोनारू निवासी छोटु व सोनू को दबोच कर ट्रेन में चढ़ा लिया और दोनों को बख्तियारपुर रेल पुलिस के हवाले कर दिया. घायल युवकों ने बताया कि सभी बदमाश फतुहा के रहने वाले थे. दोनों लड़कियां भी फतुहा के ही रहने वाली थीं. रेल पुलिस दोनों जख्मी युवकों का इलाज स्थानीय पीएचसी में करा रही है. वहीं पकड़े गये बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही है.
पटना : पुलिस की सक्रियता के कारण पटना में एक युवती से बुधवार की रात अनहोनी की घटना होने से बची. पुलिस को देखते ही चार की संख्या में रहे युवक फरार हो गये. यह घटना गांधी मैदान थाने के कारगिल चौक से कुछ दूरी की है. कारगिल चौक पर उक्त युवती के साथ चार युवकों को देख कर मे आइ हेल्प यू के एक एएसआइ को शक हुआ और वह भी उनके पीछे गया. पुलिस को आते देख कर चारों युवक फरार हो गये. इसके बाद उक्त एएसआइ ने युवती को अकेला नहीं छोड़ा और महिला थाने को फोन कर मामले की जानकारी दी. युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, हालांकि वह अपना नाम व पता बता रही थी.
भटक गयी थी रास्ता : इसके बाद उससे जब पूछताछ की गयी तो वह इस्लामपुर की निवासी बतायी और कहा कि वह कुछ दिन पहले ही पढ़ाई के उद्देश्य से पटना आयी थी. वह पटेल नगर स्थित अपने मौसा के घर पर रह रही थी. वह दिन में कोचिंग का पता करने के लिए निकली और पूछते-पूछते वह किसी तरह अशोक राजपथ पहुंच गयी. जहां उसने कई कोचिंग संस्थान में बात की. लेकिन, वह कई गली में घूमी, जिससे रास्ता भटक गयी.
इसके बाद वह कारगिल चौक पर पहुंची तो उसे कुछ युवक मिल गये और उसे घर छोड़ने की बात कहने लगे. इसी बीच पुलिस पहुंच गयी और मनचलों को वहां से भागना पड़ा. इधर, महिला थाना थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने उसके बताये पते के अनुसार इस्लामपुर थानाध्यक्ष को लड़की की फोटो व एड्रेस वाट्सएप पर भेजा और पता करने को कहा. इस पर इस्लामपुर पुलिस युवती के बताये गांव में पहुंची तो उसकी पहचान हो गयी और एक मोबाइल नंबर भी उसके परिजनों का मिल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement