पटना: बच्चों के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पड़ सकता है, क्योंकि ऐसा करनेवालों पर आयोग की पैनी नजर है. बाल अधिकार संरक्षण आयोग बच्चों से छेड़छाड़ करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी तथा दोषी को सजा दिलायेगी.
साथ ही बच्चों को आयोग जागरूक भी करेगा. गौरतलब है कि आयोग के पास इस तरह की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिससे पता चलता है कि बच्चों को स्कूल से लेकर घर-परिवार में यौन शोषण का शिकार होना पड़ रहा है. लोक-लाज के भय से बच्चे इसकी शिकायत घरवालों को भी नहीं कर पाते हैं. ज्यादातर मामलों में बच्चे परिजनों द्वारा ही यौन शोषण के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों को अवेयर करने के लिए आयोग अब स्कूलों में कार्यशाला आयोजित करेगा, ताकि पीड़ित बेङिाझक होकर आयोग के पास भी इसकी शिकायत कर सके.
स्कूलों में लगेगी शिकायत पेटी : बच्चों को यौन शोषण से निजात दिलाने के लिए अब स्कूलों में शिकायत पेटी लगायी जायेगी. वहां बच्चे अपना नाम गुप्त रख कर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं. बच्चे एक प्लेन कागज में उसके साथ गलत करने वाले का नाम व पता लिख कर उसे पेटी में डालेंगे. पेटी हफ्ते में एक बार आयोग के सदस्य व स्कूल के प्राचार्य के समक्ष खोली जायेगी तथा शिकायत के आधार पर संबंधित आरोपितों पर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष निशा झा ने बताया कि कुछ बच्चों ने इस तरह की शिकायत फोन पर की है. हालांकि जागरूकता के अभाव में इसकी संख्या क म है. इसके प्रति बच्चे और बड़े दोनों को जागरूक करने की जरूरत है.