Advertisement
”गैंग्स ऑफ वासेपुर” देख रची हत्या की साजिश और दी ब्रोकर की सुपारी
सफलता : सुपारी देने वाले होटल मालिक व उसकी पत्नी समेत पांच गिरफ्तार पटना : पटना पुलिस की टीम ने रामकृष्णा नगर के जमीन ब्रोकर मुकुल कुमार की हत्या की योजना को नाकाम कर दिया और कांट्रेक्ट किलर के साथ ही सुपारी देने वाले व हत्या के पीछे के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस […]
सफलता : सुपारी देने वाले होटल मालिक व उसकी पत्नी समेत पांच गिरफ्तार
पटना : पटना पुलिस की टीम ने रामकृष्णा नगर के जमीन ब्रोकर मुकुल कुमार की हत्या की योजना को नाकाम कर दिया और कांट्रेक्ट किलर के साथ ही सुपारी देने वाले व हत्या के पीछे के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड व रूपसपुर में मेजबान होटल के मालिक चिरंजीवी कुमार चौधरी, उसकी पत्नी पूजा चौधरी, मुंहबोला बेटा विशेष अखौरी और कांट्रेक्ट किलर पीयूष कुमार व मनीष कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. कांट्रेक्ट किलर को तीन लाख की सुपारी विशेष अखौरी ने दी थी.
विशेष अखौरी, पीयूष व मनीष हत्या करने की फिराक में और पकड़ लिये गये. इन लोगों के पास से दो पिस्टल व चार कारतूस बरामद किये गये. इन तीनों को पीरबहोर थाने के महेंद्रूघाट इलाके से पकड़ा गया. इन लोगों के पास से हथियार के साथ ही एक लाख 69 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.
चिरंजीवी के पास जमीन ब्रोकर मुकुल के दस लाख रुपये जमीन के बकाया थे और इसी कारण चिरंजीवी ने पूरी योजना बनायी और विशेष अखौरी ने कांट्रेक्ट किलरों को जुटाया. इसके बाद विशेष ने पैसे देने के बहाने मुकुल को महेंद्रूघाट बुलाया था और उसके आने पर उसकी हत्या करने की योजना थी. मुकुल जैसे ही पहुंचा, वैसे ही उसकी हत्या की नीयत से उसे खदेड़ने लगे और इसी बीच पुलिस की टीम पहुंच गयी और तीनों पकड़े गये. पकड़े गये पीयूष व मनीष किंग्स ऑफ पटना बाइकर्स गिरोह के सदस्य हैं. ये दोनों छात्र हैं, लेकिन अय्याशी के लिए पैसे ही जरूरत ने इन्हें अपराधी बना दिया.
फिल्म से प्रभावित हो विशेष ने दिया घटना को अंजाम : विशेष अखौरी को जब चिरंजीवी ने मुकुल की हत्या करने के लिए कहा, तो वह सोच में पड़ गया और उसे योजना बनाने में काफी समय लग गया.
विशेष के लिए यह काफी मुश्किल काम था. क्योंकि वह छोटे-मोटे अपराध में पहले जेल तो जा चुका था, लेकिन किसी की हत्या नहीं करायी थी. वह कई चलचित्रों में अभिनय भी कर चुका था और इन दिनों वह अपनी भी फिल्म बनाने में लगा था. उसने काफी दिन पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म देखी थी और उसमें जिस तरह से सुपारी देकर हत्या करने और अपराधियों को एकत्र करने का सीन था, उससे प्रभावित हो कर उसने पीयूष व मनीष से संपर्क किया. इसके बाद उसने दोनों को तीन लाख का ऑफर दिया, तो दोनों तैयार हो गये.
चिरंजीवी का होटल मेजबान रूपसपुर थाना क्षेत्र में है. इस होटल के मालिकाना हक व लेन-देन को लेकर आपस में विवाद चल रहा था. अन्य पार्टनरों द्वारा भी चिरंजीवी से पैसे मांगे जा रहे थे. इसके अलावा चिरंजीवी ने फर्जी तरीके से एजी कॉलोनी स्थित कई प्लाॅटों से कई लोगों से लाखों की राशि वसूल ली थी. इसके साथ ही जमीन ब्रोकर मुकुल को भी एक जमीन दिया था और दस लाख की रकम ले ली थी. मुकुल भी अपने पैसे मांग रहा था. इसलिए उसने मुकुल की हत्या की योजना बना दी, ताकि उसे पैसे नहीं लौटाने पड़े. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि चिरंजीवी ने मुकुल के अलावा भी कई अन्य लोगों की हत्या की योजना बना रखी थी. लेकिन इसके पूर्व ही सभी की गिरफ्तारी कर ली गयी.
होटल मालिक चिरंजीवी व मुंहबोला बेटा विशेष अखौरी उर्फ सन्नी पूर्व में भी पत्रकार नगर थाना में मेडिकल में एडमिशन करवाने के मामले में आरोपित रहे हैं. इस मामले में विशेष अखौरी जेल जा चुका है. चिरंजीवी पर नवादा में भी शराब से संबंधित मामले जनवरी में दर्ज हुए थे. इसके अलावा कई थानों में इसके खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा विशेष उर्फ सन्नी लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाने में स्कॉर्पियो चोरी, पत्रकार नगर थाने में एटीएम फ्राॅड, रूपसपुर थाने में मारपीट के मामले का भी आरोपित रहा है. जबकि पीयूष कुमार पाटलिपुत्र, बुद्धाकॉलोनी, शास्त्री नगर, एसके पुरी व गांधी मैदान थाने में दर्ज कई मामलों में वांछित था.
आरोपितों की सूची
विशेष अखौरी उर्फ सन्नी, रामविलास चौक थाना कंकड़बाग जिला पटना
पियूष कुमार, बिड़ला कॉलोनी, रोड नंबर-4, फुलवारीशरीफ
मनीष कुमार, मैनपुरा, गेट नंबर 41, पाटलिपुत्र
चिरंजीवी कुमार, नया गांव, खगड़िया
पूजा चौधरी, शेखपुरा बगीचा, शास्त्री नगर
बरामदगी : 2 पिस्टल, 3 कारतूस, 1.69 लाख नकद, 1 बाइक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement