Advertisement
प्रतिभा की दृष्टि से सारण ऊर्जावान : चांसलर
छपरा (नगर). गुरुवार को जेपी विवि के द्वितीय दीक्षांत समारोह में छात्रों के हो-हंगामे व विरोध के बीच पीजी व पीएचडी की डिग्रियां बांटी गयीं. समारोह में मुख्य अतिथि गवर्नर सह चांसलर डॉ डीवाइ पाटील ने मंच से वर्ष 2011-12 व 2012-13 के पीजी टॉपरों को गोल्ड मेडल व डिग्री देकर सम्मानित किया. इस दौरान […]
छपरा (नगर).
गुरुवार को जेपी विवि के द्वितीय दीक्षांत समारोह में छात्रों के हो-हंगामे व विरोध के बीच पीजी व पीएचडी की डिग्रियां बांटी गयीं. समारोह में मुख्य अतिथि गवर्नर सह चांसलर डॉ डीवाइ पाटील ने मंच से वर्ष 2011-12 व 2012-13 के पीजी टॉपरों को गोल्ड मेडल व डिग्री देकर सम्मानित किया. इस दौरान मंच से ही गवर्नर की उपस्थिति में 35 पीएचडी के छात्र-छात्रओं को भी डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गयी. चांसलर डॉ पाटील ने विवि की प्रशंसा करते हुए कहा कि जेपी विवि सारण प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिलों छपरा, सीवान, गोपालगंज के सुदूर देहाती क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगा रहा है. उन्होंने सारण की धरती को
प्रतिभा की दृष्टि से ऊर्जावान
बताते हुए पीजी व पीएचडी की डिग्री प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्रओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसके पूर्व मंच पर लगे जयप्रकाश नारायण व राहुल सांकृत्यायन के चित्रों पर
चांसलर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत
की गयी.
हालांकि,सामूहिक रूप से राष्ट्रगान के बीच दीक्षांत समारोह की कार्रवाई शुरू हुई. उधर, गवर्नर के संक्षिप्त कार्यक्रम के मद्देनजर विवि प्रशासन द्वारा मंच से सिर्फ पीजी टॉपरों व पीएचडी उत्तीर्ण छात्रों को ही डिग्री दी गयी जबकि शेष पीजी छात्रों को समारोह में डिग्री नहीं दिये जाने से नाराज छात्रों ने समारोह स्थल पर ही हंगामा कर दिया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने जेपी विवि के कुलपति के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उन पर छात्रों को अपमानित करने का आरोप लगाया. छात्रों की हो-हंगामे से थोड़ी देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि इस बीच समारोह के समापन की घोषणा के साथ ही चांसलर वापस हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement