22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्यापुर गांव में एक साथ उठीं चार अरथियां, माहौल हुआ गमगीन

हादसा : मरनेवालों में चार ब्यापुर के और एक शाहअली चक का, एक घायल अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग ब्यापुर घाट पर हुआ दाह-संस्कार मनेर : बिहटा से बरात से लौटने के दौरान महादेवस्थान के पास हुए सड़क हादसे में मरे पांचों युवकों श्रवण, अंकु, राजेश, नीतीश व पप्पू के घरवालों लिए मंगलवार […]

हादसा : मरनेवालों में चार ब्यापुर के और एक शाहअली चक का, एक घायल
अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग
ब्यापुर घाट पर हुआ दाह-संस्कार
मनेर : बिहटा से बरात से लौटने के दौरान महादेवस्थान के पास हुए सड़क हादसे में मरे पांचों युवकों श्रवण, अंकु, राजेश, नीतीश व पप्पू के घरवालों लिए मंगलवार का दिन अमंगल रहा. प्रशासनिक प्रक्रिया को पूरा करने के बाद दोपहर को ब्यापुर व शाहअली चक में पांचों युवकों का शव पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया और घर की महिलाएं व अन्य सदस्य रोते हुए चीत्कार करने लगे.
घरवालों को रोता हुआ देख कर पूरे गांव वालों की आंखें नम हो गयीं. आसपास में खड़ी खास कर महिलाओं के आंखों से आंसूछलक गये. अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. वहीं, ब्यापुर के चारों युवकों की अंतिम यात्रा साथ निकाली गयी. अंतिम यात्रा में मनेर समेत अन्य जगहों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. ब्यापुर गंगा घाट पर चारों मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. शाहअली चक के अंकु को मुखाग्नि दादा रवींद्र राय ने देकर अंतिम संस्कार हल्दीछपरा, संगम स्थल पर किया गया.
अब खनवा लाकर के देताई हो बबुवा : महादेवस्थान के पास सड़क हादसे में मरे मनेर शाहअली चक के अंकु के दादा रवींद्र राय घर के एक कोने में बैठ कर रोत रहे और दिल के अंदर रही बातों को बयां करते हुए कहा कि तीनों समय खनवा लाकर के देताई हो बबुवा… तोहरा रहे पे खनवा समयवा पर मिलते रहलाई कहते हुए फफक- फफक कर रोने लगे.
वहीं, ब्यापुर में राजेश की मां मालती देवी अपने बेटे के लिए चीत्कार मारकर रोती रहीं. रोते हुए कहे जा रही थीं बरातिया लगी मना कईले हली रे बबुआ… अब हम अपन लालवा कहां से लाई हो. वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही थीं. वहीं, पास में बैठी महिलाएं चेहरे पर पानी मार कर होश में लातीं और वह फिर रोने लगतीं.
मृतक पप्पू की मां सुनेना देवी अपने घर के आंगन में रो- रोकर बेटवा- हो- बेटवा कहां गइले तू… रूठा हलि तब हमरा मना- मना के खनवा खिलाबे हले और हमरा तू छोड़ के कहां गइले बेटा कह कर जमीन में सिर पटक रही थी. वहीं, मृतक नीतीश की मां माधुरी देवी अपने दिल का हाल बयां करते हुए रोने लगती और गांव की महिलाओं से कहती हमर जिगर के टुकड़ा के कहीं से खोज ला दा हो लोगन और जमीन पर लोटने लगती.
वहीं, मृतक श्रवण के पिता केशव राय भीड़ में बैठे थे और और अचानक बगल में बैठे लोगों के गले में लिपट कर रोने लगे लगते और बेटे के साथ बीते हुए पल को लोगों के सामने सुनाते हुए बेटवा- हो -बेटवा कहां गइले बेटवा तहरा से पहले हम मर जइती कह कर रोने लगते.
मनेर : महादेवस्थान, मोड़ के पास सोमवार की देर रात को सड़क हादसे में बचे घायल युवक मुकेश कुमार ने अपनी आंखों से देखी पूरी घटना के बारे में बताया. मुकेश ने बताया कि सफारी गाड़ी में कुल छह हमलोग सवार थे. बिहटा के मोदही गांव में लोदीपुर के रहनेवाले रिश्तेदार रमाबाबू राय के बेटे नागेंद्र की शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे और अपनी गाड़ी सफारी को अंकु चला रहा था. आगे सीट पर राजेश और बीचवाली सीट पर नीतीश, श्रवण व पप्पू बैठ कर शादी समारोह के बारे में चर्चा कर रहे थे. ज्यादा रात होने के कारण मुझे नींद आने लगी और में पिछली सीट पर बैठे- बैठे ही सो गया.
इस बीच एकाएक जोरदार आवाज व झटके के साथ मेरे सिर में चोट लगी और मेरी आंखें खुल गयीं मैंने देखा कि मेरी गाड़ी एक ट्रक से टकरायी हुई है. गाड़ी में रहे पांचों लोग खून से लथपथ मरे पड़े थे. इसे देख कर मनो मेरे पैरों तले से जमीन खिसक गयी. अपनी चोट को देखा, तो सिर से खून निकल रहा था. वहां के लोगों ने किसी तरह से निकाल मनेर अस्पताल में भरती कराया.
मनेर. मरे पांचों युवकों के आश्रितों से मिलने मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव मनेर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने घटनास्थल पर जाकर लोगों से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली. परिजनों से मिल कर गहरी संवेदना प्रकट की. सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की.
दानापुर. सोमवार की देर रात मनेर हादसे में मरे पांचों युवकों के शवों को मंगलवार की अहले सुबह पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया, परंतु अस्पताल द्वारा स्ट्रेचर नहीं दिये जाने पर मृतक के परिजन शवों को हाथों से उठा कर पोस्टमार्टम हाउस ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें