अपराधियों के बढ़े मनोबल का खामियाजा सबसे ज्यादा राज्य के व्यवसायी वर्ग को उठाना पर रहा है. ऐसा कोई एक दिन नहीं होता जिस दिन किसी व्यवसायी की हत्या या उससे लूटपाट नहीं होती हो.
रविवार को भोजपुर में शहर के एक प्रमुख व्यवसायी को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया. नीतीश कुमार बताएं की क्या इसी सुशासन के लिए जनता ने उन्हें बिहार की गद्दी सौंपी है. रंजन ने कहा कि जब तक भाजपा सरकार में थी तब अपराधियों का स्पीडी ट्रायल पूरे स्पीड में हो रहा था.