Advertisement
मुजफ्फरपुर में आगजनी कर एनएच किया जाम, रोड़ेबाजी
बस की ठोकर से अधेड़ की मौत कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) : एनएच 77 पर फकुली ओपी के फकुली चौक पर रविवार को करीब 11 बजे दिन में बस की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वैशाली जिले के बेलसर ओपी के मोना महिमा निवासी अमरेश गिरी के रूप में हुई. […]
बस की ठोकर से अधेड़ की मौत
कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) : एनएच 77 पर फकुली ओपी के फकुली चौक पर रविवार को करीब 11 बजे दिन में बस की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वैशाली जिले के बेलसर ओपी के मोना महिमा निवासी अमरेश गिरी के रूप में हुई. इसकी सूचना मिलते ही फकुली सीमा से सटे मोना महिमा गांव के सैकड़ों लोग लाठी-डंडे से लैस होकर फकुली चौक पहुंच गये. वहां आगजनी कर सड़क जाम कर दिया.
समझाने पहुंची पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक हुई. इसके बाद उग्र भीड़ ने फकुली ओपी के समक्ष हंगामा किया. पुलिस ने तेवर कड़े किये, तो ग्रामीण रोड़ेबाजी करने लगे. बाद में जिला से पहुंचे पुलिस बल ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया. उन पर लाठियां भी चटकायीं. दो उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गौरौल चौक से अमरेश गिरी अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. फकुली चौक पर लालगंज की ओर जाने के लिए जैसे ही बाइक घुमायी, मुजफ्फरपुर की ओर जा रही बस उन्हें रौंदती चली गयी. वहीं, हंगामा कर रहे आक्रोशित लोग टायर जला कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement