Advertisement
मजफ्फरपुर में दारोगा ने खुद को मारी गोली, मौत
मुजफ्फरपुर : कांटी थाने के पानापुर करियात ओपी में तैनात दारोगा संजय कुमार गौड़ ने रविवार को कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. एसकेएमसीएच के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसएसपी विवेक कुमार ने घटनास्थल की एफएसएल से जांच करायी है. पुलिस टीम ने पिस्टल को जब्त कर […]
मुजफ्फरपुर : कांटी थाने के पानापुर करियात ओपी में तैनात दारोगा संजय कुमार गौड़ ने रविवार को कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. एसकेएमसीएच के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसएसपी विवेक कुमार ने घटनास्थल की एफएसएल से जांच करायी है.
पुलिस टीम ने पिस्टल को जब्त कर लिया गया है. 2009 बैच के दाराेगा संजय कुमार गौड़ मूल रूप से सीवान जिले के दरौली थाने के मुरा कर्मवार गांव के रहनेवाले थे. मई के अंतिम सप्ताह उन्हें पानापुर ओपी में तैनात किया गया था. रविवार को वह थाने के मुंशी के साथ बैठ कर केस का डिस्पोजल कर रहे थे. इसी बीच गश्ती कर दारोगा मो हारुण ओपी पर लौटे.
कपड़ा बदल कर वह बाथरूम में चले गये. कमरे से तेज आवाज सुन कर मुंशी अंदर झांका, तो संजय खून से लथपथ हाेकर गिरे पड़े थे. पास ही हारुण की पिस्टल पड़ी थी. पुलिस महकमे में संजय के कर्ज में डूबे में होने की भी चर्चा है. देसरी के ही दो लोगों से छह लाख रुपये लेने की बात सामने आयी है. दोनों लगातार संजय पर पैसा लौटाने का दबाव डाल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement