पति के दोस्त व बेटे के साथ पूजा करने जा रही महिला को हाइवा ने कुचला
औरंगाबाद नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित भैरोपुर गांव के समीप रविवार को दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे बाइक सवार तीन लोगों को एक हाइवा ने कुचल दिया.
इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटे और एक अन्य व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान पौथु थाना क्षेत्र के अधीर बिगहा गांव निवासी कुमार शैलेंद्र, मदनपुर थाना क्षेत्र के गंडा गांव निवासी रवींद्र शर्मा की पत्नी कुसुम देवी व उनके आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. रवींद्र शर्मा औरंगाबाद शहर के गांधीनगर मोहल्ले में किराये पर अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रहते हैं. कुमार शैलेंद्र रवींद्र शर्मा के दोस्त थे.
कुमार शैलेंद्र अपनी दोस्त की पत्नी और उनके बेटे को अंबा स्थित मां सतबहिनी मंदिर में पूजा-पाठ के लिए बाइक से ले जा रहे थे. इस बीच, भैरोपुर गांव के समीप सामने से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे तीनों सड़क पर गिर गये और पीछे से आ रहे एक हाइवे ने उन्हें कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी.