22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बिना देश का विकास असंभव

धरहरा के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया संबोधित, कहा धरहरा : बिहार के बिना देश का विकास असंभव है. उक्त बात बुधवार को धरहरा के गांधी मैदान में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि आज प्रचार तंत्र का सहारा लेकर […]

धरहरा के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया संबोधित, कहा

धरहरा : बिहार के बिना देश का विकास असंभव है. उक्त बात बुधवार को धरहरा के गांधी मैदान में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि आज प्रचार तंत्र का सहारा लेकर झूठ के जाल को फैलाया जा रहा है. भाजपा देश को कमजोर करने की साजिश रच रही है. बिहार में पहले भय और आतंक का माहौल था, आज यहां सुशासन की बयार बह रही है. पहले सात बजे संध्या के बाद कोई बाहर नहीं निकलता था, आज रात-रात भर लोग बेरोकटोक आवागमन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. इतना ही नहीं गांव-गांव में लड़कियों को विद्यालय आने-जाने के लिए साइकिल सहित अन्य सुविधाएं प्रदान कर आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया जा रहा है. आज अमन-चैन व शांति-सद्भाव का माहौल कायम है. पूर्व के शासन काल में हत्या व लाठी में तेल पिलाने का काम किया जाता था. आज कलम का जमाना है. उन्होंने नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा जाति का कार्ड खेल रही है. गुजरात के आदिवासियों की स्थिति काफी दयनीय है.

सीएम ने विशेष राज्य का दुहाई देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए किसी के आगे झुकेंगे नहीं, बल्कि हम अपना हक स्वाभिमान के साथ लेंगे. मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के कबीना मंत्री विजय चौधरी, स्थानीय सांसद सह जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, स्थानीय विधायक शैलेश कुमार, मुंगेर के विधायक अनंत सत्यार्थी सहित जिला जदयू के पदाधिकारियों ने भी सभा को संबोधित किया.

मैं चाहूं तो जदयू प्रत्याशी की जब्त हो सकती है जमानत : नरेंद्र

जमुई : मैं चाहूं तो जदयू प्रत्याशी की जमानत जब्त हो सकती है. उक्त बात कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष मंच से कही. मौका था खैरा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री के चुनावी जनसभा का. अपने संबोधन में कृषि मंत्री श्री सिंह ने सरकार की उपलब्धियां गिनायी और आम जनता से उदय नारायण चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

भाषण के बीच में ही अचानक मंत्री के तेवर गरम हो गये और उन्होंने सीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि कुछ लोग मेरे बारे में यह दुष्प्रचार कर रहे हैं कि नरेंद्र सिंह धोखा देगा, पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में काम नहीं कर रहे हैं. वैसे लोग मंच पर भी मौजूद हैं. मंचासीन एक मंत्री का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि आप वैसे ही लोगों को लेकर अपने साथ क्षेत्र में घूम रहे हैं. सचमुच अगर मैं चाहूं तो जदयू प्रत्याशी की जमानत जब्त हो सकती है.

लेकिन मेरा ऐसा कोई विचार नहीं है. मैं विश्वासघात नहीं जानता हूं, जो बातें मुङो पार्टी हित में अनुकूल नहीं लगता है उसका मैं तुरंत विरोध करते आया हूं. जदयू प्रत्याशी को जिताने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा. उन्होंने दावा किया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत मिलेगी.

मुङो आप पर पूरा विश्वास है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के अंत में नरेंद्र सिंह के तीखे तेवर पर कहा कि आपने बहुत कुछ कह डाला जिसकी जरूरत नहीं थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुङो आपके ऊपर पूरा विश्वास है. मैं अपने से ज्यादा आप पर विश्वास करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें