Advertisement
हत्या व डकैती मामले में फरार चल रहे तीन आरोपित गिरफ्तार
आरा. भोजपुर पुलिस को चुनाव पूर्व मिली बड़ी सफलता. पुलिस अधीक्षक निर्देश पर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिनारा थाना क्षेत्र के इसरपुरा गांव से हत्या व डकैती जैसे संगीन मामले के नामजद अभियुक्त साधु यादव, राजेश यादव तथा सहयोगी विमलेश यादव को गिरफ्तार किया है. उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान […]
आरा. भोजपुर पुलिस को चुनाव पूर्व मिली बड़ी सफलता. पुलिस अधीक्षक निर्देश पर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिनारा थाना क्षेत्र के इसरपुरा गांव से हत्या व डकैती जैसे संगीन मामले के नामजद अभियुक्त साधु यादव, राजेश यादव तथा सहयोगी विमलेश यादव को गिरफ्तार किया है. उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कही. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों द्वारा गवाहों को डराया धमकाया जा रहा था. गिरफ्तार राजेश यादव पर लगभग एक दर्जन मामले हत्या, चोरी, डकैती तथा आर्म्स एक्ट से संबंधित विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने उसके घर से एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. उन्होंने कहा कि उक्त अपराधी चरपोखरी थाना क्षेत्र के करनौल चांदी प्रित्तमपुर गांव का रहने वाला है जो क्षेत्र में आतंक के पर्याय बना हुए था. उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधकर्मी राजेश यादव पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा जायेगा.
अपराधियों पर क्या-क्या हैं आरोप
राजेश यादव (करनौल चांदी) पर हत्या, डकैती, चोरी तथा आर्म्स एक्ट के एक दर्जन मामले दर्ज हैं. साधु यादव (प्रीत्तमपुर) पर वर्ष 2005 में मूर्ति चोरी का आरोप है. वहीं विमलेश के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों का सहयोगी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement