Advertisement
खंगाली जा रही अपराधियों की कुंडली
गोपालगंज . लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पेशेवर अपराधियों की कुंडली बना रही है. विभाग का मानना है कि मुट्ठी भर असामाजिक तत्व पूरे समाज को प्रभावित करने में लगे हैं. इन पर अच्छे लोगों की मदद से अंकुश लगाया जा सकता है. पुलिस अचानक जमीन से आसमान में उठे लोगों पर भी विशेष नजर […]
गोपालगंज . लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पेशेवर अपराधियों की कुंडली बना रही है. विभाग का मानना है कि मुट्ठी भर असामाजिक तत्व पूरे समाज को प्रभावित करने में लगे हैं. इन पर अच्छे लोगों की मदद से अंकुश लगाया जा सकता है. पुलिस अचानक जमीन से आसमान में उठे लोगों पर भी विशेष नजर रखे हुए है, ताकि परदे के पीछे छिपा उनका असली चेहरा सामने आ सके और उन्हें बेनकाब किया जा सके. जिले मे शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए एसपी विनोद कुमार चौधरी ने यह कदम उठाया है. पुलिस महकमा जिले मे सक्रिय अपराधी व गैंग को चिह्न्ति कर उनसे जुड़े ब्योरे को जमा किया जा रहा है, ताकि अपराध की घटना होने पर अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को सुगमता हो और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो सके. एसपी ने इसके मातहतों को समाज के अच्छे लोगों की मदद लेने गांव मे सक्रिय रहे पुराने अपराधियों की मौजूदा स्थिति उसके सक्रिय व निष्क्रय होने आदि की जानकारी का भी निर्देश दिया है. सामान्य घटनाओं में ही बड़ी घटनाओं के बीच छिपे होने की धारणा को अमल मे ला कर कार्य करने की हिदायत देते हुए कप्तान ने पुलिसकर्मियों से थाने पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का निराकरण प्रमुखता से कराये जाने का निर्देश दिया है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामलों मे सख्ती से निबटने का निर्देश देते हुए एसपी ने ऐसे मामलों मे त्वरित कार्रवाई को अंजाम देने का फरमान जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement