पटना:बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे पूर्व सांसद व भाजपा नेता लालमुनी चौबे से भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की है. सूत्रों के मुताबिक कल देर रात मोदी ने उन्हें फोन कर लगभग दस मिनट तक बात की.
गौरतलब है कि बीजेपी नेता लालमुनि चौबे ने सोमवार को बक्सर से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. चौबे ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने यहां तक कहा दिया कि पार्टी में अब न अटल बिहारी वाजपेयी और न ही लालकृष्ण आडवाणी की सुनी जाती है.