Advertisement
हादसों में दो की मौत, सड़क जाम
मनेर : सड़क हादसों में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच- 30 को जाम कर दिया. ग्रामीण नौसिखुए वाहन चालकों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर सड़क से हटाया. जानकारी के अनुसार छितनावां […]
मनेर : सड़क हादसों में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच- 30 को जाम कर दिया. ग्रामीण नौसिखुए वाहन चालकों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर सड़क से हटाया.
जानकारी के अनुसार छितनावां निवासी राम सुंदर राय का 40 वर्षीय पुत्र शोभनाथ राय गुरुवार को बाइक से मनेर आ रहा था. इसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने ब्रह्मचारी गांव के नजदीक उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए एनएच 30 को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम हटवाया.
दूसरी ओर, मेहदावां गांव के पास मनेर टोलापर निवासी मनोज राय को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही. वहीं, घटना के बाद ट्रक को लेकर भागने में चालक सफल रहा.
दोनों शवों को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, दानापुर भेज दिया है. सड़क जाम सुबह नौ बजे से लेकर 10 बजे तक रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement