30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीतलाल को बेवजह परेशान किया गया : लालू

खगौल: बेऊर जेल में बंद रीतलाल यादव के गांव कोथवां में सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का जोरदार स्वागत हुआ. श्री प्रसाद अपनी पुत्री सह पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की राजद प्रत्याशी डॉ मीसा भारती व पुत्र तेज नारायण यादव के साथ पहुंचे थे. श्री प्रसाद ने रीतलाल के पिता रामअशीष यादव को पितातुल्य बताते […]

खगौल: बेऊर जेल में बंद रीतलाल यादव के गांव कोथवां में सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का जोरदार स्वागत हुआ. श्री प्रसाद अपनी पुत्री सह पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की राजद प्रत्याशी डॉ मीसा भारती व पुत्र तेज नारायण यादव के साथ पहुंचे थे.

श्री प्रसाद ने रीतलाल के पिता रामअशीष यादव को पितातुल्य बताते हुए कहा कि उनका जो फैसला होगा, वह मुङो मान्य है. उन्होंने यह भी कहा कि रीतलाल को नीतीश सरकार ने बेवजह परेशान किया. सभा में ही लालू प्रसाद ने रीतलाल को राजद का महासचिव मनोनीत करने की घोषणा की.

नीतीश की लीला खत्म
श्री प्रसाद ने कहा कि बीजेपी व जदयू का तलाक हो गया है. नीतीश की लीला समाप्त हो गयी है. नीतीश सरकार द्वारा वेवजह राजद समर्थक रीतलाल व राजबल्लभ यादव को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रामअशीष बाबू का भरपूर सहयोग रहा है. उन्होंने कहा कि रामअशीष बाबू के परिवार पर जुल्म किया गया है. उसका समाधान करना उनकी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि राजनीति में आने की सब की इच्छा होती है. मैं जो कहता हूं उसे करता हूं. राजद गंठबंधन की लहर है. मई में चुनाव परिणम से यह सबित हो जायेगा कि सांप्रदायिक शक्तियों को जनता पनपने नहीं देगी.

मीसा मेरी पोती : रामअशीष यादव
रामअशीष यादव ने कहा कि मीसा मेरी पोती है. उन्होंने मीसा को वोट देकर जिताने की अपील की. डॉ मीसा भरती ने कहा कि बिक्रम की बहू हूं और दानापुर की बेटी. तेजप्रताप ने कहा कि बुजुर्गो के लिए पिताजी हैं, युवाओं के लिए मैं हूं. मौके पर विधायक रामनंद यादव,उप प्रमुख इस्माइल, पूर्व नगर पर्षद उपाध्यक्ष चितरंजन पासवान, राजेश पाल,उदय शंकर यादव, ब्रजेश यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें