मुंगेर : 28 मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सोमवार को तीन प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार के समक्ष अपने नामांकन पर्चे दाखिल किये. नामांकन करने वालों में स्थानीय सांसद जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजीव व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रवण कुमार आनंद शामिल है.
सोमवार को सर्व प्रथम आप पार्टी के उम्मीदवार संजीव ने अपने नामजदगी के परचे भरे. सादगी के साथ वे अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे . दूसरे प्रत्याशी के रूप में सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपने नामजदगी के पर्चे भरे. खुले जीप पर ललन सिंह सवार होकर समाहरणालय के समीप पहुंचे. उनके साथ हजारों समर्थक भी समाहरणालय पहुंचे.
पुलिस को भीड़ रोकने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. शिक्षा मंत्री पीके शाही, राजद से जदयू में शामिल हुए पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, पूर्व विधायक फुलेना सिंह के साथ समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. तीसरे प्रत्याशी के रूप में श्रवण कुमार आनंद ने अपने नामजदगी के परचे दाखिल किये.