अररिया : बिहार के अररिया जिला के मटियारी गांव के पास मानव रहित रेलवे फाटक को पार करते समय एक ट्रक्टर के कटिहार की ओर जा रही 55740 डाउन सवारी ट्रेन की चपेट में आ जाने से उक्त ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया.
जोगबनी राजकीय रेल पुलिस के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतक का नाम दुखानंद चौहान है. वह मटियारी गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है.
मनीष ने बताया कि जोगबनी.कटिहार रेल खंड पर हुई इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए व्यक्ति की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के कारण उक्त सवारी ट्रेन करीब एक घंटे तक घटनास्थल पर रुकी रही. बाद में ट्रैक्टर का मलबा के हटाए जाने के बाद ही ट्रेन रवाना हो सकी.