21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की प्रशंसा पड़ी महंगी, सांसद साबिर को जदयू ने निकाला

पटना: राज्यसभा सदस्य और शिवहर से जदयू के प्रत्याशी साबिर अली को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ करना महंगा पड़ गया. सोमवार की सुबह साबिर ने मोदी की तारीफ की और दोपहर होते-होते जदयू ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. मोदी की प्रशंसा और इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]

पटना: राज्यसभा सदस्य और शिवहर से जदयू के प्रत्याशी साबिर अली को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ करना महंगा पड़ गया. सोमवार की सुबह साबिर ने मोदी की तारीफ की और दोपहर होते-होते जदयू ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. मोदी की प्रशंसा और इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना को पार्टी ने गंभीरता से लिया. जदयू ने शिवहर सीट से उनकी उम्मीदवारी भी खत्म कर दी है.

शिवहर से जदयू नये प्रत्याशी की घोषणा करेगा. साबिर अली को पार्टी से निकाले जाने की पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि साबिर अली को आजीवन पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पार्टी से निकाले जाने के बाद साबिर अली ने जदयू नेताओं पर कई आरोप लगाये.

साबिर समर्थकों ने दिल्ली में जदयू कार्यालय में तोड़फोड़ की और पार्टी नेताओं के पोस्टर फाड़ डाले. इधर, साबिर को दल से निकालने के बाद जदयू में शिवहर से नये उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा शरू हो गयी है. राज्यसभा सदस्य साबिर अली को इस बार जदयू ने शिवहर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की थी.

शिवहर में सात मई को चुनाव होना है. इसके लिए 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी. पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय जब पार्टी सांप्रदायिकता के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, वैसे समय में नरेंद्र मोदी की तारीफ करना पार्टी के किसी नेता-कार्यकर्ता के लिए सही नहीं है. नरेंद्र मोदी का गुणगान करना पार्टी की अवमानना करना है. इसलिए पार्टी ने साबिर अली पर कार्रवाई की है.

इससे पहले नयी दिल्ली में सांसद साबिर अली ने कहा था कि राजनीति में नीति की बात होती है. जिसके पास अच्छी नीति होगी, सरकार उसकी अच्छी होगी. जहां तक नरेंद्र मोदी की नीति का सवाल है करीब से तो देखा नहीं है, लेकिन दूर से तो अच्छी लगती है. साबिर अली ने कहा कि कुछ सो-कॉल्ड (तथाकथित) सेकुलर लोग मुसलमानों को लगातार बेवकूफ बना रहे हैं. लगातार एक पार्टी का भय दिखाते हैं.

कहते है भाजपा में गये, तो नापाक हो जाओगे और उनकी पार्टी में आये, तो पाक हो जायेंगे. ऐसे सो-कॉल्ड सेकुलर नेता मुसलमानों को डराने का काम बंद करें. इस बार लोकसभा चुनाव में मुसलमान बेवकूफ नहीं बनने वाले हैं. सो-कॉल्ड सेकुलर पार्टियों को सभी खदेड़ देंगे. साबिर अली ने थर्ड फ्रंट पर भी निशाना साधा. कहा, थर्ड फ्रंट में जितनी पार्टियां हैं, उससे ज्यादा तो पीएम पद के उम्मीदवार हैं. साबिर अली लोजपा से त्यागपत्र देकर जदयू में शामिल हुए थे. बाद में पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था.

मोदी की तारीफ, नीतीश पर निशाना

*मोदी की नीतियां अच्छी लगती हैं

*तथाकथित सेकुलर लोग मुसलमानों को बेवकूफ बना रहे हैं

*थर्ड फ्रंट में जितनी पार्टियां हैं, उससे ज्यादा है पीएम पद के उम्मीदवार

निष्कासन के बाद कहा

मुसलमान का बेटा होने के कारण राज्यसभा का टिकट काटा

रहम पर नहीं गया था राज्यसभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें