पटना:आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को भारी विरोध का सामना पड़ा. बिहार दौरे पर पटना पहुंचे सिसोदिया के विरोध में कार्यकर्ताओं ने नारे लगाये. सड़क पर उतरे कार्यकताओं का आरोप है कि टिकट बंटवारे में उनकी अनदेखी की गई है. पार्टी अपने उद्देश्य से भटक गई है.
वहीं मनीष ने केजरीवाल के वाराणसी से चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ वाराणसी से लड़ेंगे ही नहीं,वहां से जीतेंगे भी.