इसके बाद एसएसपी सह सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद व गांधी मैदान थानाध्यक्ष प्रियरंजन के साथ ही काफी संख्या में पुलिस बल शनिवार की रात वहां पहुंची और फिर प्रिंटिंग प्रेस को बंद कर दिया गया और मारपीट करने के आरोप में प्रेस संचालक विनोद यादव, उसके भाई साधु यादव, पिता किशोर यादव, मां देवंती देवी समेत पांच लोगों को िगरफ्तार िकया गया है.
Advertisement
प्रिंटिंग प्रेस संचालक समेत पांच गिरफ्तार, जिला प्रशासन की टीम पर हमला, मारपीट व पथराव
पटना : गांधी मैदान थाने के सालिमपुर अहरा में चल रहे प्रिंटिंग प्रेस को बंद कराने गयी जिला प्रशासन व पुलिस की टीम पर शनिवार को हमला कर दिया गया और पुलिस के साथ जम कर मारपीट की गयी. इस दौरान पथराव की गयी. िजसके कारण तीन-चार पुलिसकर्मियों को चोटें आयी है. जिसके कारण टीम […]
पटना : गांधी मैदान थाने के सालिमपुर अहरा में चल रहे प्रिंटिंग प्रेस को बंद कराने गयी जिला प्रशासन व पुलिस की टीम पर शनिवार को हमला कर दिया गया और पुलिस के साथ जम कर मारपीट की गयी. इस दौरान पथराव की गयी. िजसके कारण तीन-चार पुलिसकर्मियों को चोटें आयी है. जिसके कारण टीम को वहां से वापस लौटना पड़ा.
िप्रंटिंग प्रेस के कारण परेशान थे लोग : यह प्रिंटिंग प्रेस शांति विहार अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर चलती थी और वहां के फ्लैट संचालकों ने भी पुलिस प्रशासन के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत की थी. इस प्रिंटिंग प्रेस में फ्लैक्स व होर्डिंग बोर्ड आदि बनाने का काम काफी दिनों से चल रहा था और इसके कारण उक्त अपार्टमेंट के लोग काफी परेशान थे. लेकिन प्रिंटिंग प्रेस को वहां से हटाने के लिए संचालक तैयार नहीं था. इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने का निर्देश दिया था और फिर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम शनिवार को वहां पहुंची.
पहले हुई नोक-झोंक फिर कर दिया हमला
जैसे ही प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की, वैसे ही संचालक, उसके परिवार व समर्थक टीम से भिड़ गये. पहले तो नाेक-झोंक हुई और फिर उन लोगों ने मारपीट की. पुलिस बल कम संख्या में थे, जिसके कारण वे लोग लौट गये और इसकी शिकायत एसएसपी सह सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा को दी. इसके बाद फिर से काफी संख्या में पुलिस बल गयी और संचालक विनोद यादव समेत पांच को पकड़ कर गांधी मैदान थाना ले आया गया. उन सभी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी सह सिटी एसपी ने बताया कि पांच लोगों को िगरफ्तार िकया गया है और कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement