छात्र को चाकू मारा, हॉस्टल फूंका
घंटों रणक्षेत्र बना रहा दरभंगा का मदारपुर मोहल्ला
दरभंगा : शहर के मदारपुर मोहल्ले में रविवार को दूसरे दिन भी अनुसूचित जाति छात्रवास के छात्रों व मोहल्लावासियों में झड़प हुई. उग्र लोगों ने छात्रावास में आग लगा दी. इसके बाद छात्रों व मोहल्लेवासियों में एक घंटे तक रोड़ेबाजी होती रही. एसएसपी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान छात्रों व कई मोहल्लेवासियों को भी हिरासत में लिया गया. स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गयी थी कि डीएम व एसएसपी ने भी लाठियां भांजी. महिलाओं पर भी लाठियां चटकायी गयीं.
इसमें दो दर्जन महिलाएं घायल हो गयीं. तनाव को देखते हुए पूरे मदारपुर में धारा 144 लगा दी गयी है. अनुसूचित जाति छात्रवास को खाली करा लिया गया है. पूरा मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील है. लगभग दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम एक छात्रवास के एक छात्र को चाकू मारने के बाद छात्रों व मोहल्लेवासियों में झड़प हो गयी थी. शाम को बड़ी संख्या में पुलिस बल के आने के बाद देर रात मामला थोड़ा शांत हुआ.