Advertisement
ड्रेस का पैसा जमा नहीं करने पर दो छात्राओं को पीटा, किया निर्वस्त्र
बेगूसराय : जिले के कोरिया गांव में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने स्कूल ड्रेस के पैसे समय से जमा नहीं करने पर दो छात्राओं की पिटाई की तथा निर्वस्त्र कर स्कूल से बाहर निकाल दिया. छात्राओं के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को आवेदन दिया है. सदर प्रखंड के कोरिया गांव के एक […]
बेगूसराय : जिले के कोरिया गांव में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने स्कूल ड्रेस के पैसे समय से जमा नहीं करने पर दो छात्राओं की पिटाई की तथा निर्वस्त्र कर स्कूल से बाहर निकाल दिया.
छात्राओं के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को आवेदन दिया है. सदर प्रखंड के कोरिया गांव के एक निजी विद्यालय में वीरपुर भवानंदपुर पंचायत के राजापुर सिकरहुला गांव निवासी व्यक्ति की दो पुत्रियां पढ़ती हैं. इनमें से एक यूकेजी और दूसरी कक्षा दो की छात्रा है. पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने बिना किसी पूर्व सूचना के छात्राओं को ड्रेस दी थी. बाद में परिजनों पर ड्रेस का पैसा लाने का दबाव बनाया गया. परिजनों के असमर्थता जताने पर भी विद्यालय प्रबंधन ने किसी प्रकार की राहत उन्हें नहीं दी.
विद्यालय प्रबंधन ने दोनों छात्राओं की ड्रेस खुलवा कर मारपीट की, फिर स्कूल से बाहर निकाल दिया. जब परिजन स्कूल प्रबंधन से बात करने के लिए गये, तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. जब बात बढ़ी, तो हाथापाई भी की गयी. परिजन घटना की शिकायत लेकर पंचायत के मुखिया के पास गये. वहां मुखिया ने छात्रा को गमछा पहनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement