27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की पांच हजार बोतलें बरामद

हरियाणा से आयी थी दो ट्रक शराब, माफिया, ट्रक मालिक समेत नौ गिरफ्तार बनवा रखी थी हरियाणा पुलिस की फर्जी आइडी पुलिस पोस्ट से निकलने में करते थे इस्तेमाल बाजार में इसकी कीमत 35 लाख रुपये पटना/पटना सिटी : पटना पुलिस ने हरियाणा से पटना शराब लाने के एक रैकेट का परदाफाश किया है. शुक्रवार […]

हरियाणा से आयी थी दो ट्रक शराब, माफिया, ट्रक मालिक समेत नौ गिरफ्तार

बनवा रखी थी हरियाणा पुलिस की फर्जी आइडी पुलिस पोस्ट से निकलने में करते थे इस्तेमाल

बाजार में इसकी कीमत 35 लाख रुपये

पटना/पटना सिटी : पटना पुलिस ने हरियाणा से पटना शराब लाने के एक रैकेट का परदाफाश किया है. शुक्रवार को अगमकुआं इलाके में दो ट्रक विदेशी शराब बरामद की गयी. इन दोनों ट्रकों में 420 कार्टन शराब यानी 35 लाख रुपये मूल्य की 5,000 बोतल शराब थी. इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के शराब माफिया, ट्रक चालक, खलासी, एजेंट व रिसीवर समेत नौ लोगों को पकड़ा हैं.

पुलिस का यह ऑपरेशन तीन दिनों से चल रहा था और हाजीपुर, समस्तीपुर और पटना में शराब माफियाओं के कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद यह सफलता हाथ लगी. साथ ही हरियाणा के मास्टरमाइंड का भी नाम भी सामने आ चुका है और उसे गिरफ्तार करने के लिए पटना पुलिस की एक टीम को हरियाणा भेजा जायेगा. पुलिस ने इन लोगों के पास से हरियाणा पुलिस की तीन आइ कार्ड बरामद की है, जो फिलहाल फर्जी बतायी जा रही है और ये लोग चेकपोस्ट पर उसी आइ कार्ड को दिखा कर हरियाणा से पटना पहुंच जाते थे और एजेंट के माध्यम से रिसीवर को देकर वापस लौट जाते थे. इन लोगों के पास से एक स्विफ्ट कार, 21,500 नकद और दो ट्रक जब्त किये गये हैं.

पूरे छापेमारी की कार्रवाई की मॉनीटरिंग जोनल आइजी नैयर हसनैन खां कर रहे थे. एसएसपी सह सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में पटना सिटी डीएसपी हरिमोहन शुक्ला व अगमकुआं थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह की टीम ने इतनी बड़ी संख्या में शराब की बोतलों को बरामद करने में सफलता पायी. एसएसपी सह सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि शराब की बरामदगी को लेकर कई जिलों में एक साथ छापेमारी चल रही है और कई लोगों के पकड़े जाने की संभावना है. हरियाणा के शराब माफियाओं के पूरे नेटवर्क को इस बार ध्वस्त कर दिया गया है और शराब माफिया से लेकर रिसीवर व एजेंट तक सभी को गिरफ्तार किया गया है.

इंडिका कार में मिली 80 बोतल विदेशी शराब

पटना/फुलवारीशरीफ : गोपालपुर थाने के थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने चेकिंग के दौरान एक इंडिका कार से 80 बोतल विदेशी शराब बरामद की. यह शराब भी हरियाणा से लायी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने चंदन कुमार (सिपारा), विक्रांत कुमार (हरिशचंद्र नगर, बेऊर), पंकज कुमार (सिपारा), भोला (गोपालपुर कर्णपूरा) व मुन्ना सिंह (जहानाबाद) को गिरफ्तार किया हैं. अभी तक जो जानकारी मिली है कि उसके अनुसार किसी ट्रक के माध्यम से ही शराब की वह खेप न्यू बाइपास पर उतारी गयी थी और उसे इंडिका में रख कर गोपालपुर थाने के संपतचक इलाके से गुजर रहे थे. इसी बीच पकड़े गये.

पुलिस ने दोनों ट्रकों को गुप्त सूचना के आधार पर रोका. एक ट्रक पर हरियाणा का नंबर था, तो दूसरे पर पंजाब का. इसके बाद दोनों की चेकिंग शुरू हुई, तो एक ट्रक पर शराब की बोतलों के ऊपर प्लास्टिक के बोरे और दूसरे ट्रक पर टावर लगाने के सामान रखे गये थे.

पुलिस ने उन सामानों को हटाया, तो शराब की बोतलों से भरे कार्टन नजर आ गये. इसके बाद पहले ट्रक के चालक मुकेश योगी (बागपत) व खलासी जगवीर सिंह को पकड़ा गया. इन दोनाें के साथ ही दूसरे ट्रक के चालक योगेंद्र (रोहतक) व खलासी मनोज (सापला, रोहतक) को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों से पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली कि पटना के सालिमपुर में रहनेवाले और छतीसगढ़ के मूल निवासी चंदन कुमार सिंह व फुलवारीशरीफ के आलोक रंजन को सारा माल सौंपने के लिए पटना आये हैं.

इसके बाद छापेमारी की गयी और चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद यह जानकारी मिली कि शराब माफिया पटना, हाजीपुर, समस्तीपुर में रह कर हरियाणा से शराब की खेप मंगा रहे हैं और बिहार में खपाने के काम में संलिप्त हैं और इन सभी का मास्टरमाइंड हरियाणा में हैं.

इसके बाद पुलिस टीम ने पटना, हाजीपुर व समस्तीपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी की और तीन शराब माफियाओं व ट्रांसपोर्टर जीतेंद्र सिंह (रोहतक), संदीप कुमार (रोहतक) और दिनेश मोर (हिसार, हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी मिली. पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि हरियाणा पुलिस का फर्जी कार्ड बनवा कर वे लोग हर चेकपोस्ट पर दिखाते हैं और वहां से आसानी से निकल जाते हैं.

जेठुली में पिछले दिनों पकड़े गये तस्करों से पूछताछ के बाद मिली सफलता : अभी हाल में ही पुलिस ने जेठुली में शराब की एक बड़ी खेप बरामद की थी. इसके बाद 13 जून को दीदारगंज ओवरब्रिज के पास पुलिस ने एक सिक्यूरिटी वैन पकड़ा था, जिस पर ऑन बैंक ड्यूटी लिखा हुआ था. इस वैन में लाखों की शराब मिली थी और इसे भी हरियाणा के मनोज गहलोत ने भेजा था.

उसकी पहली खेप जेठुली में पकड़े जाने के बाद भी उसने फिर से पटना में ट्रक के माध्यम से शराब भेजी और उसकी दूसरी खेप भी दीदारगंजज ओवरब्रिज के पास पकड़ ली गयी. दीदारगंज ओवरब्रिज पर पकड़े गये सिक्यूरिटी वैन से पुलिस ने छह लोगों को पकड़ा था, जिसमें मनोज गहलोत का भांजा मोहित भी शामिल था. अगमकुआं में पकड़ी गयी शराब की खेप भी उसी की है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें