23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक क्षेत्र में 46, शिक्षक क्षेत्र में 60 % वोटिंग

पटना : बिहार विधान परिषद के चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार को चुनाव शांतिपूर्ण रहा. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 45.74 फीसदी मतदान हुआ, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 60.23 फीसदी मतदान हुआ. मतगणना 26 मार्च को होगी. स्नातक निर्वाचन में पटना स्नातक […]

पटना : बिहार विधान परिषद के चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार को चुनाव शांतिपूर्ण रहा. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 45.74 फीसदी मतदान हुआ, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 60.23 फीसदी मतदान हुआ. मतगणना 26 मार्च को होगी.

स्नातक निर्वाचन में पटना स्नातक में सबसे कम 37.20 प्रतिशत मतदान हुआ. तिरहुत स्नातक में 41.75, दरभंगा में 52.00 प्रतिशत और कोसी स्नातक में 52 प्रतिशत मतदान हुए. शिक्षक निर्वाचन में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 70 प्रतिशत मतदान हुआ. पटना शिक्षक निर्वाचन में 44.90, तिरहुत में 67 और दरभंगा में 64 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान कुल 445 मतदान केंद्र से मतदान की लाइव बेवकास्टिंग की गयी.

स्नातक निर्वाचन के 272 बूथों और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 173 मतदान केंद्र शामिल थे. लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार दिवस के मौके पर डेढ़ करोड़ लोगों ने मतदान करने संबंधी शपथ लिया. इसमें पांच हजार हाइ स्कूल और 70 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में बिहार दिवस का आयोजन कर मतदाता जागरूकता बैठक की गयी. उन्होंने बताया कि मतगणना 26 मार्च को होगी. अगले दिन तक परिणाम मिलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें