फतुहा : थाना क्षेत्र का सुपनचक गांव रविवार की सुबह लगभग सौ राउंड गोलियों के आवाज से थर्रा उठा. मौके पर पहुंची पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार फतुहा के सुपनचक गांव में रविवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर सुरेश यादव व कमलेश यादव के बीच देखत- ही-देखते दोनों ओर से तड़ातड़ गोलियां चलने लगीं.
ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची फतुहा पुलिस को भी गोलियों की आवाज सुन कर पीछे हटना पड़ा. इसके बाद दोनों ओर से लगभग एक सौ राउंड गोलियां चलीं. बाद में फतुहा डीएसपी के निर्देश पर फतुहा, दनियावां, खुसरूपुर व शाहजहांपुर के पुलिस मौके पर पहुंची और गोली चला रहे अपराधियों को खदेड़ा. पुलिस ने गेहूं के खेत से एक देसी राइफल बरामद की है और गांव के दस लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में शिवजी प्रसाद, मिथलेश कुमार, विनय कुमार, विरजू सिंह, उपेंद्र प्रसाद, रामजी प्रसाद, राज कुमार आदि शामिल हैं. तब जाकर मामला शांत हुआ. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.