मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाने का था इंतजाम
पटना : चुनाव में आचार संहिता के नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हुआ. प्रत्याशी व उनके समर्थकों की मदद से बड़ी संख्या में मतदाताओं को उनके बूथों तक पहुंचाया गया. मतदान केंद्रों का नजारा भी कम रोचक नहीं था. हर केंद्र के ठीक बाहर ही गेट पर प्रत्याशी व उनके समर्थक जुटे रहे. सुबह सात बजे से ही अधिकारियों के फोन पर शिकायतें पहुंचने लगीं. एक प्रत्याशी ने बीएन कॉलेज व पटना कॉलेज बूथ के 100 मीटर की परिधि में ही दूसरे उम्मीदवारों द्वारा कैंप लगाये जाने की शिकायत की.
अशोक राजपथ के व्हीलर सीनेट हॉल के पास भी परचा बांटने की शिकायत मिली. उनकी शिकायत पर सेक्टर दंडाधिकारी ने जाकर जांच की. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी के पहुंचने से पहले ही वैसे लोगों के चले जाने से प्रमाण नहीं मिल सका, जिसकी वजह से कार्रवाई नहीं हुई.
चार मामलों में प्राथमिकी
अधिकारियों ने मतदान के दौरान चार मामलों में प्राथमिकी दर्ज करायी. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ एन सरवणन कुमार ने बताया कि राजवंशी नगर डीएवी स्कूल के सामने शिविर में स्नातक उम्मीदवार नीरज कुमार का फोटोयुक्त बैनर टांग कर रखा गया था. इस आरोप में विजय कुमार नामक व्यक्ति पर शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
इसी जगह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बने बूथ संख्या 51 पर जहानाबाद के विजय कुमार फर्जी मतदान का प्रयास करते गिरफ्तार किये गये. उन पर भी प्राथमिकी हुई. डीएम ने बताया कि राजेंद्र नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के बूथ नंबर 66 पर नवल किशोर यादव का फोटोयुक्त पोस्टर चिपका था. इस आरोप में उन पर कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सुलतानगंज में सदन कुमार सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.