अमरजीत
गया : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धीरे-धीरे सरगरमी तेज होती जा रही है. सभी पार्टियों के नेता प्रचार में जुटे हैं. धीरे-धीरे प्रचार में तेजी आ रही है. गया जिले के सभी प्रखंडों में सभी पार्टियों के कार्यकर्ता प्रचार में जुटे हैं. बड़े नेताओं की सभाओं की तैयारी की जा रही है. प्रचार के दौरान अधिसंख्य नेता व कार्यकर्ता खादी वस्त्र धारण किये रहते हैं. चुनावी मौसम में खादी के कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. अधिसंख्य नेता व कार्यकर्ता सिले-सिलाये कपड़े पसंद कर रहे हैं.
गया शहर के खादी की दुकानों से नेता व कार्यकर्ता कुरता-पाजामा, गमछा, टोपी व जूते खरीद रहे हैं. दुकानदारों के अनुसार, अधिसंख्य नेता व कार्यकर्ता निलन खादी का कुरता-पाजामा पसंद कर रहे हैं. साथ ही जवाहर बंडी, गमछा, टोपी व जूते की बिक्री भी बढ़ गयी है. देशबंधु खादी भंडार (जीबी रोड) के मालिक सावेंदु कुमार ने बताया कि चुनाव में खादी के कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. कई पार्टियों के नेता अपने कार्यकर्ता को खादी के कुरता-पाजामा खरीदने के लिए भेज रहे हैं. अधिसंख्य लोग निलन खादी का कुरता-पाजामा पसंद करते हैं, तो कुछ लोग जवाहर बंडी भी खरीद रहे हैं. इसके साथ ही गमछा व गांधी टोपी की मांग बढ़ गयी है.
उन्होंने बताया कि ऐसे तो आम दिनों शहरवासी खादी के कपड़े खरीदते रहे हैं. लेकिन, चुनावी मौसम में नेता व कार्यकर्ता खादी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग सफेद, तो कई लोग अपनी पार्टी के रंग के अनुसार कलर पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा सफेद धोती की बिक्री भी खूब हो रही है. चुनावी मौसम में खादी के कुरता-पाजामा के साथ सफेद स्पोर्ट्स जूतों की बिक्री भी बढ़ गयी है. एक्शन शो रूम के दुकानदारों ने बताया कि कई नेता व कार्यकर्ता सफेद स्पोर्ट्स शू पसंद कर रहे हैं. साथ ही सफेद जूते-चप्पल की बिक्री बढ़ गयी है.