पटना: संप्रग अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आसन्न लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार अभियान की शुरुआत अगले सप्ताह औरंगाबाद और सासाराम से करेंगे.सासाराम से लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और औरंगाबाद संसदीय सीट से दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त निखिल कुमार को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने हाल में केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि संप्रग अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आसन्न लोकसभा चुनाव के दौरान औरंगाबाद और सासाराम लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशियों के लिए अगले सप्ताह आने के कार्यक्रम को अंतिम रुप देने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी दिल्ली गए हैं और उनके पार्टी की चुनाव अभियान समिति भी इसको लेकर बैठक करेगी.
प्रेमचंद ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और जसवंत की चर्चा करते हुए उस दल में अंदरुनी विवाद गहराने का दावा करते हुए कहा कि उक्त दल के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है और यह भगवाधारी दल आसन्न लोकसभा चुनाव के बाद टूट सकता है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा के उम्मीदवारों के खिलाफ कई संसदीय क्षेत्रों में जदयू का कमजोर उम्मीदवार उतारे जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि लोकसभा चुनाव के बाद वे भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने अपनी पार्टी के भीतर बिहार में किसी प्रकार के विवाद से इंकार किया.उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 का लोकसभा चुनाव अपने बलबूते लडने वाली कांग्रेस बिहार में इस बार राजद और राकांपा के साथ तालमेल कर चुनाव लड रही है.