28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारी छात्रों से लोकल भाषा में करते थे डील

बाहरी को फांसने को अंगरेजी में बात चंदन व सुजीत के गैंग में स्मार्ट लड़कों के अलावा लड़कियां भी हैं शामिल पटना : चंदन कुमार और सुजीत गुप्ता के गैंग में हर तरह के लोग काम करते हैं. इसमें बिहार की लोकल भाषा को सही ढंग से बोलने वाले शामिल हैं, तो फर्राटेदार अंगरेजी में […]

बाहरी को फांसने को अंगरेजी में बात
चंदन व सुजीत के गैंग में स्मार्ट लड़कों के अलावा लड़कियां भी हैं शामिल
पटना : चंदन कुमार और सुजीत गुप्ता के गैंग में हर तरह के लोग काम करते हैं. इसमें बिहार की लोकल भाषा को सही ढंग से बोलने वाले शामिल हैं, तो फर्राटेदार अंगरेजी में बात करने वाले स्मार्ट लड़के-लड़कियां भी हैं.
बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों को फांसने के लिए लोकल भाषा में बात की जाती थी. छात्रों को बताया जाता था कि वह किस सब्जेक्ट में कितने नंबर से फेल हाे रहा है. छात्र फेल होने के नाम से डर जाते थे और इन लोगों के बैंक एकाउंट में पैसा जमा कर देते थे. पुलिस ने इस तरह की कई रिकाॅर्डिंग अपने पास रखी हुई है. यह रिकाॅर्डिंग सर्विलांस के जरिये पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस काफी दिनों ने इस गैंग को ट्रेस कर रही थी. इस दौरान इनकी बातचीत पकड़ में आयी.
केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य स्टेट के नेट से मार्केटिंग करने वाले उपभोक्ताओं को फंसाने के लिए यह गैंग अंगरेजी में बात करता था. इसके लिए फर्राटेदार अंगरेजी बोलेने वाली लड़कियों को भी हायर किया जाता था. ये लोग पर्सनल डिटेल लेकर लॉटरी निकलने की बात कह कर उपभोक्ताओं को फंसाते थे. शेखपुरा और नालंदा के चिह्नित गांव कतरीसराय, शेखपुरा जिले के पांची, कबीरपुर और रहिंचा गांव में पुलिस की छानबीन जारी है. पुलिस अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
इन लोगों की तलाश तेज : पुलिस कतरीसराय के सुजीत गुप्ता, कारु नारायण, मुन्ना आफत, रिंकू कुमार, सुनील गुप्ता, पांची गांव के बिट्टू कुमार, मणिप्रकाश, रितेश कबीरपुर के शैलेंद्र सिंह, रंजीत कुमार, पंकज तथा रहिंचा गांव के पिंटू महतो, राजेश पासवान, राजन कुमार, पिंटू चौधरी, विभाष कुमार तथा राजेश प्रसाद की तलाश कर रही है. पुलिस बहुत जल्द इन्हें गिरफ्तार करेगी.
चंदन कुमार ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि सुजीत ही इन लोगों को उपभोक्ताओं की लिस्ट उपलब्ध कराता था. फिर फोन करके उन्हें फंसाया जाता था. एक कॉल करने के लिए 200-300 रुपये दिये जाते थे. गौरतलब है कि पटना पुलिस ने शनिवार को बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ाने, पास कराने व अन्य तरीकों से फोन पर ठगी करनेवाले गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें