पटना. बिहार राज्य की स्थापना के 102 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि बिहार दिवस का मुख्य उद्देश्य बिहार का गौरव बढ़ाना, बिहारियों में आत्मसम्मान का भाव जगाना और बिहार की अस्मिता स्थापित करना है.
बिहार के पास सांस्कृतिक व पुरातात्विक धरोहरें हैं. बिहार की आबो हवा अच्छी है, मिट्टी उपजाऊ है, जल की उपलब्धता है, लोग भी मेहनती हैं और यहां के युवा मेधावी हैं. बावजूद इसके बिहार का विकास नहीं होने से हमारी पहचान नहीं बन सकी. केंद्रीय नीतियों के कारण बिहार लगातार पिछड़ता चला गया, पर अब और नहीं. आज के बिहार में स्वाभिमान, आत्मविश्वास और अपने हक को लेने का जज्बा है. पिछले आठ सालों से कई क्षेत्रों में सबसे आगे रहे.
बिहार ने यह रफ्तार इसलिए पकड़ी है, क्योंकि बिहार के लोग एकजुट हुए हैं, बिहारीपन का भाव जगा है. विशेष राज्य के दज्रे के लिए हमारी लड़ाई अब भी जारी है. हमें भी विकास का अधिकार चाहिए. हम बिहारी अपना अधिकार लड़ कर स्वाभिमान से लेंगे, झुक कर नहीं.