पटना : गन्ना मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद से दस लाख रंगदारी की मांग की गयी है और नहीं देने पर उन्हें और उनके पूरे परिवार को उड़ाने की धमकी दी गयी है. इसके साथ ही पैसे को चेक पोस्ट पर भेजने को कहा गया है. लेकिन किस चेक पोस्ट पर पैसा देना है, इस […]
पटना : गन्ना मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद से दस लाख रंगदारी की मांग की गयी है और नहीं देने पर उन्हें और उनके पूरे परिवार को उड़ाने की धमकी दी गयी है. इसके साथ ही पैसे को चेक पोस्ट पर भेजने को कहा गया है. लेकिन किस चेक पोस्ट पर पैसा देना है, इस बात की जानकारी उसमें अंकित नहीं है. उनके पर्सनल नंबर पर किसी ने मैसेज कर यह रंगदारी मांगी है और इसके बाद आनन-फानन में एसएसपी मनु महाराज व सचिवालय पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी .
उनकी शिकायत के आधार पर अशोक यादव, लड्डु यादव, उपेंद्र यादव व संजय यादव के खिलाफ सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि ये चारों कौन हैं, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पायी है. मैसेज में इन चारों को किसी संस्था का डायरेक्टर बताया गया है और फिर रंगदारी का मैसेज लिखा गया है.
खास बात यह है कि यह मैसेज तीन जून को ही सुबह छह बज कर 51 मिनट पर उनके पर्सनल नंबर पर आया था. लेकिन उन्होंने नहीं देखा था. शनिवार को वे अपने सचिवालय स्थित कार्यालय गये और चार बजे शाम में काम से मुक्त होने के बाद अपने मोबाइल को देखने लगे. इसी दौरान उन्होंने पाया कि काफी संख्या में उनके मोबाइल पर मैसेज आया हुआ है.
उन्होंने सभी मैसेज को देखना शुरू किया, तो उक्त धमकी भरे मैसेज पर नजर पड़ी और फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. जिस नंबर से मैसेज आया है, वह ट्रू कॉलर में खोजने पर सुमित के नाम से दिख रहा है. इधर, गन्ना मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने बताया कि यह किसी सिरफिरे की करतूत है. वे इन चारों में से किसी को भी नहीं जानते हैं. इस तरह का मैसेज दिखा, तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दे दी, ताकि इसकी असलियत की जानकारी हो सके.