कटोरिया/पीरपैंती : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि इस बार 1977 की तरह हवा है. पूरे बिहार के लोग इकट्ठा हैं. सांप्रदायिक ताकतों को देश तोड़ने नहीं देंगे. बिहार लालू की धरती है, यहां नरेंद्र मोदी जैसी सांप्रदायिक ताकतों को फटकने नहीं देंगे. पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को कटोरिया के हाई स्कूल व पीरपैंती के प्रगति मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बांका लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव को लालटेन छाप पर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनाने की लोगों से अपील की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरसते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार धोखेबाज हैं. यदि पहले जानता कि नीतीश बबूल का पेड़ निकलेंगे, तो पहले ही गरम पानी डाल कर उसे सूखा दिया होता. उन्होंने कहा कि लालू को हराने के लिए ही भाजपा-जदयू के बीच लव मैरेज हुआ था. लालू राज में गरीबों का राज था.
नीतीश राज में अफसरों व पुलिस का मन बढ़ा है. विधायक या मुखिया की कोई इज्जत नहीं है. गली-मुहल्ले में गरीबी, लाचारी व अत्याचार फैला हुआ है. बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा. अफसर खुल्लम-खुल्ला रिश्वत मांगते हैं. आंदोलन करने पर नीतीश राज में लाठी व गोली बरसायी जाती है. उन्होंने कहा कि विरोधी कहते हैं कि लालू यादव कमजोर हो गये हैं. लालू जेसीबी मशीन है, जो कोड़-कोड़ कर सबको घुमा-घुमाके फेंक देगा. उन्होंने कहा कि बिहार में 27 सीटों से राजद, 12 सीटों से कांग्रेस व 1 सीट पर एनसीपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सभी सीटों पर राजद-कांग्रेस व एनसीपी गठबंधन के ही उम्मीदवार रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे.
अभी नहीं, तो कभी नहीं का नारा देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि यदि सांप्रदायिक ताकतों ने कहीं भी मुसलिम भाई को अंगुली दिखाने का काम किया तो, लालू को चाहने वाले लोग अपनी जान दे देना, लेकिन अकलियत भाई को नुकसान नहीं होने देना. लालू प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव भी होना तय है. सभा को झारखंड के पर्यटन व विकास मंत्री सुरेश पासवान, गोड्डा विधायक संजय यादव, बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव, कटोरिया के पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव आदि ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष रामाकांत यादव व संचालन राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव ने की.
इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद राकेश रंजन, राजद प्रदेश महासचिव स्वीटी सीमा हेंब्रम, राजद नेता ओमप्रकाश गुप्ता, सत्तन यादव, पूर्व प्रमुख बेचु यादव, भूदेव यादव, प्रमोद यादव, अनंत राय, प्रमोद राउत, अजरुन ठाकुर, जिला पार्षद मीठन यादव, दिनेश ठाकुर, चिरंजीवी यादव, बमबम यादव, जागेश्वर मरांडी, तुलसी रजक, आशुतोष कृपामूर्ति, सुकलाल बेसरा, अशोक यादव, गिरधारी पंडा, नरेश तांती, चुनचुन यादव, शिवशंकर दास, मुकेश यादव, कैलाश यादव, सुरेंद्र यादव, राजीव पासवान, बिट्टु कुमार, मीर अख्तर अली, गुलाम अंसारी, मुफ्ती तौहिद आलम, अविनाश यादव, मनोज यादव, रंधीर सिंहा, कालेश्वर यादव, कांग्रेसी नेता महेश्वरी यादव, आशुतोष यादव, राजीव कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.