28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस चालक ने नशे में मारी टक्कर दुल्हन के पिता व पड़ोसी की मौत

देवघर से शादी कर कंकड़बाग के अशोक नगर लौट रहे थे परिजन पटना : शुक्रवार की अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे बख्तियारपुर के सालिमपुर थाने के मंझौली गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक को देवघर से पटना लौट रही सिटी राइड बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिस कारण मौके पर ही महेश […]

देवघर से शादी कर कंकड़बाग के अशोक नगर लौट रहे थे परिजन
पटना : शुक्रवार की अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे बख्तियारपुर के सालिमपुर थाने के मंझौली गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक को देवघर से पटना लौट रही सिटी राइड बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिस कारण मौके पर ही महेश प्रसाद व संजय कुमार की मौत हो गयी.
जबकि, महेश प्रसाद के बेटा-बेटी फेकू और रिंकी समेत 32 लोग घायल हो गये. इसमें सात लोगों की हालत गंभीर है. घायल पीएमसीएच व निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. गंभीर रूप से घायलों में अनिल प्रसाद, जीतू रमाणी, सत्यनारायण, रिंकी, शिवशंकर प्रसाद, रोशन कुमार शर्मा, मुकेश कुमार शामिल हैं. इसमें सत्यनारायण का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस की टीम ने सभी घायलों को पीएमसीएच लाया. बेहतर इलाज नहीं होने का आरोप लगाते हुए घायल के परिजन डॉक्टरों से भिड़ गये. मारपीट की नौबत तक आ गयी.
सिविल कोर्ट में कार्यरत ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि घायलों का सही ढंग से इलाज नहीं किया जा रहा था. डॉक्टर व कर्मचारियों से जब शिकायत की गयी तो उन लोगों ने कहा कि वे पीएमसीएच से चले जाएं. महेश प्रसाद व संजय कुमार पड़ोसी हैं. दोनों कंकड़बाग थाने के अशोक नगर 1 डी में रहते थे. महेश प्रसाद की तीन बेटी पिंकी, रिंकी व नीतू है, जबकि एक बेटा फेकू है.
महेश प्रसाद अशोक नगर की डिफेंस कॉलोनी के चौक पर पान की दुकान चलाते थे. उनकी बड़ी बेटी पिंकी की शादी दानापुर के शाहपुर के नितेश से हुई थी. वर व वधु पक्ष के लोग देवघर में शादी करने के लिए बुधवार को ही वहां अपनी-अपनी गाड़ी से वहां गये थे. गुरुवार को शादी संपन्न होने के बाद अपनी बेटी को विदा कर महेश प्रसाद, उनकी पत्नी इंदू देवी, बेटी रिंकी, बेटा फेकू समेत 35 लोग सिटी राइड बस से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चालक मंटू ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. चालक की सीट के बगल में बैठे महेश प्रसाद व संजय कुमार को गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
आंखों देखी : घटना की कहानी पीड़ित की जुबानी
बस गुरुवार को साढ़े आठ बजे रात में देवघर से खुली. बस का चालक बिना गांजा पिये गाड़ी नहीं चलाता था. देवघर में उसने गांजा के साथ शराब पी ली थी. उसे सभी ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना. वह काफी तेजी से बस चला रहा था, इस कारण बस काफी उछल रही थी.
इससे महिलाओं व बच्चों को चोट भी लग रही थी. इस पर बस में बैठे लोगों ने उसे धीरे चलाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना. वह हमलोगों से ही लड़ने लगा और धमकी देने लगा कि वह सभी को मार देगा. वह नशे में था. वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. टक्कर के कारण बस अचानक ही तेजी से रुक गयी, जिस कारण किसी का हाथ टूट गया, तो किसी के सिर में चोट लगी. कई के पैर भी टूट गये. लेकिन, बस चालक टक्कर के पहले ही गाड़ी से कूद कर फरार हो गया.
खुशी का माहौल मातम में बदला, बेटी पति के साथ अस्पताल पहुंची
अपनी बेटी पिंकी की शादी कर पिता महेश प्रसाद खुशी-खुशी घर लौट रहे थे. पूरे बस में खुशी का माहौल था. उनकी पत्नी इंदू देवी अपनी दूसरी बेटी की अब शादी करने के लिए महेश प्रसाद को कह रही थीं. सभी खुश थे, क्योंकि अच्छे से शादी कार्यक्रम निबट गया था.
भोलेनाथ के दर्शन भी हो गये थे. बस अब घर लौटने की जल्दी थी. लेकिन सड़क दुर्घटना में महेश प्रसाद की मौत के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया. मोहल्ले में जब यह सूचना फैली तो वहां भी लोग दुखी हो गये. मोहल्ले के लोग पीएमसीएच पहुंच गये. पीएमसीएच में इंदू देवी अपने पति का शव देख कर गश खा कर गिर जा रही थीं.
उनकी बेटी उन्हें संभालने में लगी थी. एक बेटी रिंकी और बेटा फेकू भी घायल था. आलम यह था कि पीएमसीएच में भी चीख-पुकार मची हुई थी. दूसरी ओर अपने ससुराल पहुंची पिंकी को जब यह दुखभरी सूचना मिली तो वह अपने पति नितेश के साथ वहां पहुंच गयी.
इकलौता बेटा था संजय
सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हुए संजय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. वह अपने पड़ोसी महेश प्रसाद की बेटी की शादी में शरीक होने के लिए देवघर गया था. उसके पिता भागवत प्रसाद छोटे-मोटे काम कर अपने परिवार का जीवनयापन करते हैं. इस काम में संजय भी मदद करता था. इस परिवार में भी बेटे की मौत की सूचना मिलने पर माहौल मातम में बदल गया. सभी की आंखें नम थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें